सर्वे : 90 प्रतिशत लोगों की राय, पद छोडें श्रीनिवासन

मुंबई : एक क्रिकेट वेबसाइट द्वारा कराये गए आनलाइन पोल में 90 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की सलाह के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. क्रिकइन्फो ने कल ऑनलाइन पोल में सवाल पूछा था कि क्या श्रीनिवासन को पद छोडना चाहिये. इस पर 90 प्रतिशत ( […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2014 1:42 PM

मुंबई : एक क्रिकेट वेबसाइट द्वारा कराये गए आनलाइन पोल में 90 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की सलाह के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

क्रिकइन्फो ने कल ऑनलाइन पोल में सवाल पूछा था कि क्या श्रीनिवासन को पद छोडना चाहिये. इस पर 90 प्रतिशत ( 14524 व्यक्तियों ) ने हां में जवाब दिया. सिर्फ सात फीसदी ( 1177 ) ने कहा कि उन्हें पद पर रहना चाहिए जबकि तीन फीसदी ( 531 ) ने उन्हें न्यायालय के आदेश का इंतजार करने को कहा.

बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन का आज यहां मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ लेकिन उच्चतम न्यायालय की इस सलाह पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है कि आईपीएल फिक्सिंग मामले की निष्पक्ष जांच के लिये उन्हें पद छोड देना चाहिये. श्रीनिवासन के वकील पी एस रमन ने उनसे उनके निवास पर मुलाकात की लेकिन इस मसले पर बात करने से इनकार कर दिया.

उन्होंने पत्रकारों से कहा ,‘‘ श्रीनिवासन का आज सुबह मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ है. मैं इसी वजह से उनसे मिलने आया था. यह शिष्टाचार भेट थी.’’ यह पूछने पर कि क्या उच्चतम न्यायालय की सलाह के बाद श्रीनिवासन पद से हटने की सोच रहे हैं, उन्होंने टिप्पणी से इनकार कर दिया. समझा जाता है कि आईपीएल के इंतजामों का जायजा लेने संयुक्त अरब अमीरात गए बीसीसीआई सचिव संजय पटेल भी बीच में लौट आये हैं और आज श्रीनिवासन से मिलेंगे.

श्रीनिवासन की खामोशी से इन अटकलों को बल मिला है कि वह तुरंत इस्तीफा नहीं देंगे बल्कि अंतिम फैसला लेने से पहले कल सुनवाई शुरु होने का इंतजार करेंगे. न्यायालय ने कल श्रीनिवासन को इस्तीफा देने के लिये 48 घंटे का समय दिया था. उसने कहा था कि यदि श्रीनिवासन इस्तीफा नहीं देते तो वह उनकी बर्खास्तगी का फैसला सुना देगा.

Next Article

Exit mobile version