स्टीव स्मिथ ने घुटनों के बल गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, इंस्टाग्राम पर फोटो किया शेयर
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ इन दिनों बहुत खुश हैं. अपनी खुशी उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये भी शेयर की. स्मिथ ने कल अपनी सगाई की जानकारी देते हुए लिखा है -मैंने अपनी गर्लफ्रेंड डानी विलिस के सामने घुटनों के बल आकर उसे प्रपोज किया, जिसका जवाब हां में मिला है. उम्मीद है कि जल्दी […]
आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ इन दिनों बहुत खुश हैं. अपनी खुशी उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरिये भी शेयर की. स्मिथ ने कल अपनी सगाई की जानकारी देते हुए लिखा है -मैंने अपनी गर्लफ्रेंड डानी विलिस के सामने घुटनों के बल आकर उसे प्रपोज किया, जिसका जवाब हां में मिला है. उम्मीद है कि जल्दी ही स्मिथ और डानी शादी करेंगे.
स्टीव स्मिथ और डानी पिछले पांच साल से साथ हैं. इनकी मुलाकात वर्ष 2011 में बिग बैश लीग के दौरान हुई थी. स्मिथ ने बताया है कि डानी उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और वह उन्हें हमेशा इंकरेज करती हैं और सही सलाह देती हैं. डानी लॉ की स्टूडेंट हैं. स्मिथ ने अपनी और डानी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर डाली है, जिसमें डानी का डायमंड रिंग दिख रहा है.