Loading election data...

जब हाथियों ने पिच पर किया कब्‍जा, फिर…

नयी दिल्ली : जिंबाब्‍वे और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की श्रृंखला कर तीसरा मैच गुरुवार को महिंद्रा राजपक्षे स्‍टेडियम हंबनटोटा में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले यहां हाथियों की झुंड ने कब्‍जा कर लिया. दरअसल स्‍टेडियम हाथियों के अभ्यारण्य से काफी सटा हुआ है. स्टेडियम को 2009 में बनाया गया था. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 3:03 PM

नयी दिल्ली : जिंबाब्‍वे और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की श्रृंखला कर तीसरा मैच गुरुवार को महिंद्रा राजपक्षे स्‍टेडियम हंबनटोटा में खेला जाना है. लेकिन मैच से पहले यहां हाथियों की झुंड ने कब्‍जा कर लिया. दरअसल स्‍टेडियम हाथियों के अभ्यारण्य से काफी सटा हुआ है.

स्टेडियम को 2009 में बनाया गया था. हालांकि यह स्‍टेडियम काफी दूर स्थित है और यहां हाथियों की संख्‍या काफी अधिक है. और इसी कारण से यहां बहुत कम ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच होते हैं. हाथियों की झुंड का मैदान पर प्रवेश करनी की घटना के बारे में वन्यअधिकारियों ने बताया कि यहां बहुत कम ही ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन सुरक्षा घेरे को हाथियों ने नुकसान पहुंचाकर मैदान के अंदर चले गये. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में सुरक्षा‍कर्मियों को तैनात कर दिया गया है.

टीम इंडिया के इस करोड़पति क्रिकेटर के दादा टेंपो चलाकर भर रहे हैं अपना पेट

इस स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच 20 फरवरी 2011 को श्रीलंका और कनाडा़ के बीच खेला गया था. वहीं आखिरी बार यहां 26 जुलाई 2015 को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच खेला गया था.

Next Article

Exit mobile version