#INDvWI : भारत-वेस्टइंडीज पांचवां वनडे आज, श्रृंखला पर होगी कोहली सेना की नजर

किंगस्टन (जमैका) : आलोचना का शिकार भारतीय बल्लेबाज गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में पिछले मैच के लचर प्रदर्शन की भरपाई करते हुए श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे. भारत ने तीसरे वनडे में जब 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत की थी तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 11:52 AM

किंगस्टन (जमैका) : आलोचना का शिकार भारतीय बल्लेबाज गुरुवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में पिछले मैच के लचर प्रदर्शन की भरपाई करते हुए श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेंगे.

भारत ने तीसरे वनडे में जब 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत की थी तो माना जा रहा था कि टीम अपने शानदार बल्लेबाजी क्रम की बदौलत आसान जीत दर्ज करके श्रृंखला अपने नाम कर लेगी लेकिन टीम को अंतत: धीमी पिच पर 11 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बल्लेबाजों में सबसे अधिक निशाने पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आए जिन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और 114 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान 70 गेंद खाली खेली. बड़ा शाट खेलने के अपने पहले प्रयास में ही वह नाकाम रहे और कैच थमा बैठे जिससे फिनिशर के रुप में उनकी भूमिका पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं.
रविंद्र जडेजा भी खराब शाट खेलकर पवेलियन लौटे जिससे महत्वपूर्ण मौकों पर भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों की नाकामी एक बार फिर उजागर हुई. भारत के लिए अब तक शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाले शीर्ष क्रम ने अधिकांश रन बनाए हैं और टीम इंडिया चाहेगी कि ये दोनों अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखें. रहाणे श्रृंखला के चार मैचों में अब तक तीन अर्धशतक और एक शतक जड़ चुके हैं. बल्लेबाजों के शाट चयन की आलोचना करने वाले कप्तान विराट कोहली अगर मध्य क्रम में बदलाव करते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होगी.
चौथे एकदिवसीय में तीन साल से अधिक समय बाद भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दिनेश कातर्कि प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे लेकिन टीम प्रबंधन के सिर्फ एक विफलता के बाद उन्हें बाहर करने की संभावना नहीं है. यह देखना होगा कि पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के बाद सीनियर बल्लेबाज युवराज सिंह चयन के लिए उपलब्ध रहते हैं या नहीं.
केदार जाधव को खुद को साबित करने के काफी मौके मिले हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है. वह अंतिम एकादश में जगह बचा पाते हैं या नहीं यह देखना होगा. इस हैरानी भरी जीत से निश्चित तौर पर वेस्टइंडीज का मनोबल बढ़ा होगा और अब टीम श्रृंखला बराबर करने को बेताब होगी.
हालांकि मेजबान टीम की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारतीय टीम शर्मनाक हार के बाद पलटवार करने को तैयार होगी. घरेलू टीम के सलामी बल्लेबाज एविन लुईस और काइल होप पिछले मैच में अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे और भारतीय गेंदबाजों को लगभग 20 ओवर तक सफलता से महरुम रखा. कप्तान जेसन होल्डर की अगुआई वाला गेंदबाजी आक्रमण पिछले मैच से प्रेरणा लेकर एक और जानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, हादर्कि पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, कुलदीप यादव, रिषभ पंत, दिनेश कातर्कि, मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा.
वेस्टइंडीज:
जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील अंबरीश, देवेंद्र बिशू, रोस्टन चेज, मिगुएल कमिंस, काइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, एविन लुईस, जेसन मोहम्मद, एश्ले नर्स, रोवमैन पावेल और केसरिक विलियम्स.

Next Article

Exit mobile version