HAPPY BIRTHDAY M S DHONI : टीम में ही नहीं लोगों के दिलों में भी बनायी जगह

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का जन्‍मदिन राजधानी के खेल प्र‍ेमियों के लिए एक खास दिन होता है. यहां धौनी के चाहने वाले उनके जन्‍मदिन को अलग-अलग अंदाज में मनाते हैं. पिछले साल धौनी के जन्‍मदिन के अवसर पर 34 पाउंड का केक काटा गया था. जेएससीए के पूर्व अध्‍यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2017 10:28 PM

रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का जन्‍मदिन राजधानी के खेल प्र‍ेमियों के लिए एक खास दिन होता है. यहां धौनी के चाहने वाले उनके जन्‍मदिन को अलग-अलग अंदाज में मनाते हैं. पिछले साल धौनी के जन्‍मदिन के अवसर पर 34 पाउंड का केक काटा गया था. जेएससीए के पूर्व अध्‍यक्ष अमिताभ चौधरी ने केक काटकर धौनी का जन्‍मदिन मनाया था.

इस साल भी 7 जुलाई को धौनी का जन्‍मदिन रांची में काफी अलग अंदाज में मनाया जायेगा. हालांकि धौनी अभी वेस्‍ट इंडीज दौरे पर हैं. फिर भी उनके जन्‍मदिन पर उनके फैंस उनके घर के सामने जमावड़ा लगाकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं. क्रिकेट की दुनिया में धौनी एक ऐसे कप्‍तान के रूप में जाने जाते हैं जिन्‍होंने कपिलदेव के बाद वर्ल्‍ड कप भारत लाया.

धौनी एक सफल कप्‍तान रहे. उन्‍होंने ना केवल वनडे में भारत को एक नयी उंचाई पर पहुंचाया, बल्कि टी-20 और टेस्‍ट रैंकिंग में भी भारत धौनी की ही कप्‍तानी में शीर्ष पर काबिज हुआ. यहांतक के टीम इंडिया के वर्त्तमान कप्‍तान विराट कोहली भी धौनी की तारिफ करते नहीं थकते. कुछ खिलाडि़यों के साथ मनमुटाव की खबरों के बावजूद धौनी आज भी सबके चहेते हैं.

पिछले साल रांची में कटा 34 पाउंड का केक

2016 में धौनी के 34 वर्ष का होने पर रांची के क्रिकेट प्रेमियों ने धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया था और उनके पसंदीदा सैलून में 34 पाउंड का केक काटा गया था. धौनी के गृहनगर रांची में क्रिकेट प्रेमियों ने बड़े धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया था. रांची में धौनी के पसंदीदा सैलून ‘काया’ में जेएससीए के तत्‍कालीन अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने तमाम क्रिकेट प्रेमियों की उपस्थिति में केक काट कर धौनी का जन्मदिन मनाया था.

सैलून की मालकिन सृष्टि ने बताया था कि जन्मदिन के अवसर पर न सिर्फ केक काटा गया बल्कि धौनी के स्पाइकी कट की दर्जनों लोगों ने हेयर कट उनके सैलून में करवाई. उन्होंने बताया कि धोनी के 34 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ग्राहकों को 34 प्रतिशत की छूट दी गयी जिससे क्रिकेट प्रेमियों में कटिंग के लिए और उत्साह था.

पिछले साल पौधारोपण कर धौनी ने मनाया था अपना जन्मदिन

महेंद्र सिंह धौनी ने अपना 35वां जन्मदिन बड़े अनोखे तरीके से मनाया था. रांची में होने के कारण सुबह वह दोस्तों के साथ सिमलिया स्थित अपने फॉर्म हाउस पहुंचे और वहां पौधारोपण किया. इसके बाद दिनभर घर पर ही अपनी बेटी जीवा और अपने परिजनों के साथ जन्मदिन सेलीब्रेट किया. धौनी ने ट्‌वीट कर लोगों को जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया.

लोगों ने घर के बाहर ही सेल्फी ली और वहां से चले गये. डेंटल वर्ल्ड में पान सिंह ने केक काटा. अरगोड़ा चौक स्थित डेंटल वर्ल्ड में धौनी के माता-पिता देवकी देवी और पान सिंह ने केक काट कर बेटे का जन्मदिन मनाया. स्पोर्ट्स लवर्स एसोसिएशन के नन्हें फैंस ने भी धुर्वा स्थित साईं क्रिकेट कोचिंग सेंटर धुर्वा में धूमधान से धौनी का जन्मदिन मनाया.

धौनी ने कई बार मुझे बाहर होने से बचाया : विराट कोहली

विराट कोहली के लिये महेंद्र सिंह धौनी कप्तान ही नहीं बल्कि संरक्षक भी थे भारतीय टीम के तीनों प्रारुपों के नव नियुक्त कप्तान ने खुलासा किया है कि धौनी ने कई बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर होने से बचाया. कोहली ने 2008 में श्रीलंका में वनडे में पदार्पण के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धौनी की कप्तानी में खेली. अपने शुरुआती दिनों में कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन धौनी ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया और उनका स्थान सुरक्षित रखा.

बीसीसीआई डॉट टीवी के अनुसार कोहली ने कहा, ‘वह (धैनी) वो इंसान थे जो शुरू में मेरे मार्गदर्शक थे और जिन्होंने मुझे मौके दिये. उन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में उभरने का पर्याप्त समय दिया और कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया.’ टीम इंडिया के कप्‍तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज ने साफ किया कि कप्तान के रूप में धौनी की जगह लेना आसान नहीं होगा.

कोहली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उनकी जगह भरना आसान नहीं है. जब आप महेंद्र सिंह धौनी के बारे में सोचते हो तो दिमाग में पहला शब्द कप्तान आता है. आप महेंद्र सिंह धौनी को किसी अन्य तरह से नहीं जोड़ सकते. मेरे लिये वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.’

Next Article

Exit mobile version