HappybirthdayMsDhoni: सहवाग ने कहा, हेलीकॉप्टर चलता रहेगा और हमारे दिलों पर लैंड करेगा
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आज महेंद्र सिंह धौनी के जन्मदिवस पर उन्हें जन्मदिन की बधाई अनोखे अंदाज में दी. सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा-जन्मदिन की शुभकामनाएं धौनी, आप अनहोनी को होनी करना जारी रखें. अपने इस ट्वीट में धौनी ने अपनी, सचिन और धौनी की तसवीर डाली है . इसके बाद सहवाग ने एक […]
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आज महेंद्र सिंह धौनी के जन्मदिवस पर उन्हें जन्मदिन की बधाई अनोखे अंदाज में दी. सहवाग ने ट्वीटर पर लिखा-जन्मदिन की शुभकामनाएं धौनी, आप अनहोनी को होनी करना जारी रखें. अपने इस ट्वीट में धौनी ने अपनी, सचिन और धौनी की तसवीर डाली है .
To a man who has given Indian fans innumerable moments of joy,#HappyBirthdayMSD
May the helicopter continue to fly and land in our hearts. pic.twitter.com/CVupTH4xDV— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 7, 2017
Happy Birthday @msdhoni .
May you keep doing Anhoni ko Honi.#NationalHelicopterDay pic.twitter.com/PGHp9M6gNT— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 7, 2016
इसके बाद सहवाग ने एक और पोस्ट धौनी के नाम लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है-धौनी वह शख्स है जिसने अपने फैन को खुशियां मनाने के अनगिनत अवसर दिये. उम्मीद है हेलीकॉप्टर चलता रहेगा और हमारे दिलों पर लैंड करेगा. गौरतलब है कि आज महेंद्र सिंह धौनी का 36वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उन्हें लोग बधाई दे रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भीं.
यह भी पढ़े: –