कोहली ने तोड़ा सचिन कर एक और रिकॉर्ड, द्रविड को भी छोड़ा पीछे
किंगस्टन (जमैका) : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक शतक जड़ने के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली के शतक की बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से आठ विकेट से हरा कर पांच मैचों […]
किंगस्टन (जमैका) : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में सर्वाधिक शतक जड़ने के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कोहली के शतक की बदौलत भारत ने पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को आसानी से आठ विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से जीती.
एकदिवसीय क्रिकेट में यह कोहली का 28वां शतक है, जिसमें से 18 उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़े हैं. तेंडुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 232 पारियों में 17 शतक जड़े थे, जबकि कोहली सिर्फ 102 पारियों में 18 शतक जड़ चुके हैं. इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान हैं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 116 पारियों में 11 शतक जड़े. कोहली इसके साथ ही कैरेबिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शतक जड़नेवाले पहले भारतीय कप्तान बने.