#HappyBirthdayDada : सोशल मीडिया में इस तरह मनाया जा रहा है गांगुली का बर्थडे
नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 45 साल के हो गये. टीम इंडिया को नयी बुलंदियों में पहुंचाने वाले बंगाल टाइगर का आज का बर्थडे खास है. सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन ट्रेंड करने लगा है. दादा के समर्थक उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. * खेल मंत्री ने […]
नयी दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज 45 साल के हो गये. टीम इंडिया को नयी बुलंदियों में पहुंचाने वाले बंगाल टाइगर का आज का बर्थडे खास है. सोशल मीडिया पर उनका जन्मदिन ट्रेंड करने लगा है. दादा के समर्थक उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
* खेल मंत्री ने गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी : केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने सौरव गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. गोयल ने ट्वीट कर गांगुली को क्रिकेट का लिजेंड बताया और लिखा, सौरव गांगुली क्रिकेट के सच्चे लिजेंड हैं. जिन्होंने क्रिकेट को कई यादगार क्षण दिये. उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हुं.
* बीसीसीआई ने दादा को किया बर्थडे विश
बीसीसीआई ने भी सौरव गांगुली को उनके 45 वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए बीसीसीआइ ने ट्वीट किया, जन्मदिन की शुभकामनाएं सौरव गांगुली, यह साल आपके लिए उपलब्धियों भरा रहा.
* वीरेंद्र सहवाग ने दादा को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश
टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सौरव गांगुली को अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. सहवाग ने एक के बाद एक ट्वीट किया और गांगुली को बर्थडे विश किया. सहवाग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, जिस प्रकार से आपने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना टी-शर्ट्स लहराया था, उसी तरह मैं आपको भारत के झंडे को लहराते हुए देखना चाहता हूं. इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, टेस्ट क्रिकेट में मैंने जो भी हासिल किया वो आपकी देन है. मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं जो आपने मुझे क्रिकेट में समर्थन दिया.
* दादा के समर्थक दे रहे हैं जन्मदिन की बधाई
सोशल मीडिया में इस समय दादा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. ट्वीट पर हैपी बर्थडे सौरव गांगुली ट्रेंड करने लगा है. दादा को उनके समर्थक उनकी उपलब्धियों के साथ याद कर रहे हैं और जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.