सचिन,सहवाग ने ”बंगाल टाइगर” सौरव गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट को नयी ऊचाइयों में पहुंचाने वाले बंगाल टाइगर का क्रिकेट कैरियर काफी अनोखा रहा है. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लग गया है. उनके साथ खेलने वाले और क्रिकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 3:03 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारतीय क्रिकेट को नयी ऊचाइयों में पहुंचाने वाले बंगाल टाइगर का क्रिकेट कैरियर काफी अनोखा रहा है. उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता लग गया है.

उनके साथ खेलने वाले और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर और नजफ गढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग ने भी दादा को जन्मदिन की बधाई दी है.

सचिन तेंदुलकर ने बधाई देते हुए लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएं सौरव गांगुली. आपके साथ खेलना हमेशा अच्छा अनुभव रहा है. आप हमेशा बेमिसाल रहेंगे.

दूसरी ओर वीरेंद्र सहवाग ने एक के बाद एक ट्वीट कर सौरव गांगुली को जन्‍मदिन की बधाई दी. सहवाग ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, जन्‍मदिन की बधाई सौरव गांगुली, जिस प्रकार आपने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना टी-शर्ट्स लहराया था. उसी तरह आपने भारत का झंडा बुलंद किया. दूसरे ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, क्रिकेट कैरियर में आज मैं जो भी हूं ये सब आपका देन है. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद.
ज्ञात हो सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को अपना ओपनर का स्‍थान दिया था. जबकि सचिन के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी उस समय सबसे खतरनाक माना जाता था. सौरव ने ही अपनी कप्‍तानी में सहवाग को आगे बढ़ने का मौका दिया.

Next Article

Exit mobile version