ICC महिला विश्व कप क्रिकेट : द अफ्रीका ने भारत को 115 रनों से हराया

लीसेस्टर : कप्तान नीकर्क के ऑलराउंड प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज लिजेल ली के 65 गेंद में 92 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को आइसीसी महिला विश्व कप में भारत को आसानी से 115 रनों से हरा दिया. प्रतियोगिता में भारत की यह पहली हार है. कप्तान नीकर्क ने अपने दस ओवर में मात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2017 10:42 PM

लीसेस्टर : कप्तान नीकर्क के ऑलराउंड प्रदर्शन और सलामी बल्लेबाज लिजेल ली के 65 गेंद में 92 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को आइसीसी महिला विश्व कप में भारत को आसानी से 115 रनों से हरा दिया. प्रतियोगिता में भारत की यह पहली हार है. कप्तान नीकर्क ने अपने दस ओवर में मात्र 22 रन देकर चार विकेट झटके. इससे पहले नीकर्क की 66 गेंद में 57 रन की अहम पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 273 रन बनाकर भारत के समक्ष एक चुनौती भरा लक्ष्य पेश किया, जिसे भारतीय टीम पाने में असफल रही. भारत की आेर से दिप्ती शर्मा ने पांच चौको की मदद से सबसे ज्यादा 66 रन बनाये. इसके बाद झूलन गोस्वामी ने नाबाद रहते हुए 43 रन बनाये. पूनम राउत ने 22 और एकता बिष्ट ने 13 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े को पार नहीं कर सका.

इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शीर्ष क्रम में ली की आक्रामक पारी के बाद वापसी की, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी कप्तान नीकर्क की 66 गेंद में 57 रन की अहम पारी से टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. हालांकि, भारतीय टीम हाल के मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका पर भारी रही है. भारतीय टीम ने इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में 245 रन के लक्ष्य का पीछा किया है जो इसी टीम के खिलाफ था.

ली की आक्रामक पारी से दक्षिण अफ्रीका ने 10 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बना लिये थे. हालात बल्लेबाजी के लिए आदर्श थे और ली ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 10 चौके और सात छक्के जमाये. हालांकि, वह अपने शतक से चूक गयी, उन्हें आॅफ स्पिनर हरमनप्रीत कौर (18 रन देकर दो विकेट) ने पगबाधा आउट किया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 21वें ओवर में 134 रन पर तीन विकेट खो दिये.

इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटक कर प्रतिद्वंद्वियों पर लगाम कसी. मानसी जोशी की जगह टीम में शामिल की गयीं तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने नौ ओवरों में 40 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये. टूर्नामेंट में भारत की सबसे बेहतरीन स्पिनर एकता बिष्ट महंगी साबित हुई, उन्होंने नौ ओवर में 68 रन लुटाये, हालांकि उन्होंने दो विकेट भी प्राप्त किये. भारत 250 पर दक्षिण अफ्रीका को रोक सकता था, लेकिन नीकर्क ने अर्धशतकीय पारी खेलकर उनकी योजना को सफल नहीं होने दिया.

Next Article

Exit mobile version