कोहली का ”यस मैन” नहीं होगा कोच, साक्षात्कार के बाद शास्त्री व सहवाग में जंग
मुंबई : भारत के अगले कोच की नियुक्ति को लेकर दुविधा की स्थिति जारी रही जब क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने नियुक्ति को फिलहाल रोकने का फैसला किया और कप्तान विराट कोहली को स्पष्ट संदेश दिया कि वह समझें कि ‘कोच कैसे काम करते हैं. ‘ तीन सदस्यीय सीएसी की ओर से पूर्व भारतीय कप्तान […]
मुंबई : भारत के अगले कोच की नियुक्ति को लेकर दुविधा की स्थिति जारी रही जब क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने नियुक्ति को फिलहाल रोकने का फैसला किया और कप्तान विराट कोहली को स्पष्ट संदेश दिया कि वह समझें कि ‘कोच कैसे काम करते हैं. ‘
तीन सदस्यीय सीएसी की ओर से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि समिति जल्दबाजी में नहीं है और स्पष्ट किया कि कोहली को पेशेवर कोचिंग से जुड़े पक्षों को समझना होगा.
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एडवायजरी कमेटी का मानना है कि शास्त्री सिर्फ एक मोटिनेशनल मेंटर हैं और कोहली के यस में यस करते हैं. जिससे क्रिकेट का विकास नहीं हो सकता है.
टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति फिलहाल रुकी, कोहली को गांगुली का कड़ा संदेश, शास्त्री रेस में पिछड़े
* सीएससी ने कुंबले और कोहली विवाद को गंभीरता के साथ लिया है
सीएससी ने पूर्व कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद को गंभीरता के साथ लिया है. गांगुली ने कहा, ‘ ‘कोच कैसे काम करते हैं, विराट को यह समझने की जरुरत है. साथ ही आपको कोहली को श्रेय देना होगा कि वह कोच चयन प्रक्रिया से दूर रहे. जब वह वेस्टइंडीज से वापस आयेगा तो हम उससे विस्तृत बात करेंगे. ‘ गांगुली के साथ समिति के सदस्य वीवीएस लक्ष्मण और संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी भी मौजूद थे. पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली का यह संदेश स्पष्ट है कि सीएसी ने कोहली और अनिल कुंबले के बीच मतभेद की स्थिति को गंभीरता से लिया है जिसके बाद कोच को पद छोड़ना पड़ा.
* शास्त्री को पछाड़ सहवाग निकले आगे
साक्षात्कार के बाद वीरेंद्र सहवाग शास्त्री को पछाड़कर आगे निकल गये हैं. सीएसी ने पांच उम्मीदवारों रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टाम मूडी, रिचर्ड पाइबस और लालचंद राजपूत का साक्षात्कार लिया जिसमें सिर्फ सहवाग ही बीसीसीआई मुख्यालय में निजी तौर पर पहुंचे. नियुक्ति की घोषणा नहीं करना स्पष्ट संकेत हैं कि शास्त्री इस शीर्ष पद के लिए अब प्रबल दावेदार नहीं रहे जैसा कि पहले माना जा रहा था. सहवाग का साक्षात्कार दो घंटे चला.
‘अगर क्रिकेट एक फिल्म है तो सुनील गावस्कर शोले’, पढ़ें, सहवाग का अनोखा ट्वीट
सीएसी में पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं जो स्काइपी के जरिये प्रक्रिया से जुड़े. गांगुली ने कहा कि प्रक्रिया पूरी हो गई है. गांगुली ने सूचित किया कि वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर फिल सिमंस ने खुद को साक्षात्कार के लिए उपलब्ध नहीं रखा.
* सहवाग ने कहा, आपको जल्द ही पता चलेगा
क्रिकेट सेंटर से निकलते हुए सहवाग ने संवाददाताओं से कहा, ‘ ‘आपको जल्द ही पता चलेगा.’ ‘ गांगुली ने कहा, ‘ ‘हम फिलहाल घोषणा नहीं करेंगे क्योंकि हमें कुछ और दिन चाहिए. हमें लगता है कि कोई जल्दी नहीं है, कुछ दिनों में श्रीलंका दौरा होना है. ‘ गांगुली ने स्पष्ट किया कि वे अगले दो साल को देखते हुए ऐसा फैसला करेंगे जो भारतीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ हित में होगा. इंग्लैंड में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के दौरान बैठकों में कोहली से बातचीत में ली गयी राय के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा, ‘ ‘वो बिलकुल अलग पहलुओं पर थी. जैसा कि मैंने कहा कि वह इस पूरी प्रक्रिया से दूर रहा. ‘ ‘
* कोच नियुक्ति 2019 विश्व कप को ध्यान में रखकर की जाएगी : गांगुली
गांगुली ने कहा, ‘ ‘हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम भारतीय क्रिकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ संभव फैसला करें. कोच, कप्तान और खिलाड़ी ही भारतीय क्रिकेट को आगे ले जायेंगे. कोच के चयन के बाद सीएसी का काम खत्म हो जायेगा. ‘ बीसीसीआई की नीति को दोहराते हुए गांगुली ने कहा कि कोई भी नियुक्ति 2019 विश्व कप को ध्यान में रखकर की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘ ‘जब हम यह घोषणा करेंगे तो यह विश्व कप (2019) तक होनी चाहिए. ‘ ‘ गांगुली ने कहा कि कोचों ने भारतीय क्रिकेट के लिए खाके को लेकर जो प्रस्तुतिकरण दिया है वह उससे अलग नहीं है जो उन्होंने पिछले साल देखा था.
भारत वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ जीत के योग्य नहीं था : विराट कोहली
गांगुली ने कहा, ‘ ‘हमने कोचों से जो सुना वह पिछले साल से अलग नहीं है. हम समय आने पर फैसला करेंगे. हम जल्दबाजी में नहीं हैं. श्रीलंका का लंबा दौरा है. हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी की समान राय हो.’ ‘ उन्होंने कहा, ‘ ‘मुझे, सचिन, अमिताभ (चौधरी) या राहुल (जोहरी) को नहीं खेलना. खिलाडियों को खेलना है और सहायक स्टाफ मौजूद रहेगा. सभी की राय समान होनी चाहिए.’ ‘ गांगुली ने स्पष्ट किया कि फैसला करने की प्रक्रिया में कोहली की भूमिका महत्वपूर्ण बनी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘ ‘विराट प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम ऐसा फैसला करेंगे जो टीम और लड़कों के आगे बढ़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा क्योंकि उन्हें खेलना है. ‘