16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत का दबदबा, जडेजा-अश्विन टॉप पर, बल्लेबाजी में कोहली पांचवें नंबर पर

दुबई : रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी ने जारी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान कायम रखे. जडेजा 898 अंक से तालिका में शीर्ष पर हैं जबकि अश्विन 865 अंक से दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन कोई अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. […]

दुबई : रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी ने जारी आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अपने शीर्ष दो स्थान कायम रखे. जडेजा 898 अंक से तालिका में शीर्ष पर हैं जबकि अश्विन 865 अंक से दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन कोई अन्य भारतीय गेंदबाज शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. आलराउंडर की सूची में भी जडेजा और अश्विन अपने क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

जहां तक भारतीय बल्लेबाजों का संबंध है तो चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं. केएल राहुल एक पायदान के फायदे से बल्लेबाजी तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बादशाहत जारी है.

इस बीच इंग्लैंड के मोईन अली को बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में फायदा मिला है. अली लाड्र्स टेस्ट में ‘प्लेयर आफ द मैच ‘ घोषित किये गये थे, जिसमें इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 211 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढत बना ली.
अली ने बल्ले से 87 और सात रन का योगदान किया, फिर गेंद से 59 रन देकर चार विकेटऔर 53 रन देकर छह विकेट झटके जिससे इंग्लैंड ने एक दिन से ज्यादा समय पहले ही जीत दर्ज कर ली. बल्लेबाजों की सूची में अली को तीन पायदान का फायदा हुआ और अब वह शीर्ष 20 से बाहर 21वें स्थान पर पहुंच गये हैं जबकि गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे और नौ पायदान की छलांग से 19वें स्थान पर पहुंच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें