15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफगानिस्‍तानी बल्‍लेबाज ने टी-20 में जमाया पहला दोहरा शतक, 71 गेंद में ठोका 214 रन

नयी दिल्ली : क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें हमेशा कुछ नया धमाका होते रहता है. वनडे में तो दोहरा शतक तो अब आम बात हो गयी है. वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने का श्रेय सचिन तेंदुलकर को जाता है. उन्‍होंने 2010 में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, […]

नयी दिल्ली : क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें हमेशा कुछ नया धमाका होते रहता है. वनडे में तो दोहरा शतक तो अब आम बात हो गयी है. वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने का श्रेय सचिन तेंदुलकर को जाता है. उन्‍होंने 2010 में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, गुप्टिल और रोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हो गये. दोहरे शतक के मामले में तो भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा दो बार ये कारनामा कर चुके हैं. उनके नाम वनडे में सबसे अधिक स्‍कोर 264 रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

टेस्ट और वनडे में तो दोहरा शतक लग चुका है लेकिन टी-20 में दोहरा शतक आपने शायद ही सुना होगा. अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक जमा कर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दिया है.

ये कोई बड़ी टीम का खिलाड़ी नहीं है बल्कि एक ऐसे टीम के बल्‍लेबाज ने कर दिखाया जिसे आज तक टेस्‍ट का दर्जा भी नहीं मिल पाया है. टी-20 में पहला दोहरा शतक जमाने वाला यह खिलाड़ी अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम का है. अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम के विकेट कीपर शफीकुल्‍ला शफाक ने टी-20 में पहला दोहरा शतक जमाकर क्रिकेट दुनिया में तूफान ला दिया है.
दरअसल शफीकुल्ला शफाक एक घरेलू टी-20 मैच में महज़ 71 गेंदों का सामना कर 214 रन ठोक डाले. पैरागॉन नंगरहार चैम्पियन ट्रॉफी नामक स्थानीय टूर्नामेंट में खेलते हुए अफगानिस्तान के इस क्रिकेटर ने 16 चौके और 21 छक्के जमाए. शफीकुल्ला शफाक के इस तूफानी पारी के दम पर उनकी टीम खतीज़ क्रिकेट अकादमी ने विपक्षी टीम के सामने 20 ओवर में 352 रनों का पहाड़ सा स्‍कोर खड़ा कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें