नयी दिल्ली : क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें हमेशा कुछ नया धमाका होते रहता है. वनडे में तो दोहरा शतक तो अब आम बात हो गयी है. वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने का श्रेय सचिन तेंदुलकर को जाता है. उन्होंने 2010 में नाबाद 200 रन की पारी खेली थी. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, गुप्टिल और रोहित शर्मा भी इस सूची में शामिल हो गये. दोहरे शतक के मामले में तो भारतीय खिलाड़ी सबसे आगे हैं. रोहित शर्मा दो बार ये कारनामा कर चुके हैं. उनके नाम वनडे में सबसे अधिक स्कोर 264 रन का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
टेस्ट और वनडे में तो दोहरा शतक लग चुका है लेकिन टी-20 में दोहरा शतक आपने शायद ही सुना होगा. अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी एक खिलाड़ी ने दोहरा शतक जमा कर क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मचा दिया है.