नयी दिल्ली : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के बटेंगू में सोमवार रात आतंकियों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं और सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया. अधाधुंध गोलीबारी में बस में सवार सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि 32 अन्य घायल हो गए. इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है. एक ओर आतंकियों की इस करतूत की घार निंदा की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाया जा रहा है.
इस दुख की घड़ी में क्रिकेटरों का भी दर्द छलककर सामने आया है. ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर सहित कई महान क्रिकेटरों ने आतंकी हमले की निंदा की है और दुख जताया है. वीरेंद्र सहवाग ने अमरनाथ आतंकी हमला को लेकर दो ट्वीट किये. पहले वाले ट्वीट में उन्होंने हमले में मारे गये श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और फिर एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, बेटा फौजी होकर शहीद हो तो मां रोती हैं, मां तीर्थ पर आतंकवादी द्वारा मारी जाएं तो बेटा रोता है ! ऐसा इंतज़ार ईश्वर किसी के हिस्से न दे !
अमरनाथ हमला : महबूबा का बयान तारीफे-काबिल, ‘स्टेट्समेन पॉलिटिशयन’ का दिखा अक्स
Deep condolences to family of those killed on pilgrimage of #AmarnathYatra
Requires shamelessness of another level 2 kill innocent pilgrims— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 10, 2017
बेटा फौजी होकर शहीद हो तो माँ रोती हैं , माँ तीर्थ पर आतंकवादी द्वारा मारी जाएँ तो बेटा रोता है !
ऐसा इंतज़ार ईश्वर किसी के हिस्से न दे ! pic.twitter.com/iKYkF5VE1I— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 11, 2017
Deeply disturbed by the terror attack on #AmarnathYatra pilgrims. Thoughts and prayers go out to all the victims and their families.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2017