#AmarnathTerrorAttack : छलका क्रिकेटरों का दर्द, सचिन-सहवाग ने की घोर निंदा

नयी दिल्ली : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के बटेंगू में सोमवार रात आतंकियों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं और सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया. अधाधुंध गोलीबारी में बस में सवार सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि 32 अन्य घायल हो गए. इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 2:40 PM

नयी दिल्ली : दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के बटेंगू में सोमवार रात आतंकियों ने अमरनाथ श्रद्धालुओं और सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया. अधाधुंध गोलीबारी में बस में सवार सात श्रद्धालुओं की मौत हो गयी, जबकि 32 अन्य घायल हो गए. इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूब गया है. एक ओर आतंकियों की इस करतूत की घार निंदा की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर भी सवाल उठाया जा रहा है.

इस दुख की घड़ी में क्रिकेटरों का भी दर्द छलककर सामने आया है. ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर सहित कई महान क्रिकेटरों ने आतंकी हमले की निंदा की है और दुख जताया है. वीरेंद्र सहवाग ने अमरनाथ आतंकी हमला को लेकर दो ट्वीट किये. पहले वाले ट्वीट में उन्‍होंने हमले में मारे गये श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है और फिर एक और ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, बेटा फौजी होकर शहीद हो तो मां रोती हैं, मां तीर्थ पर आतंकवादी द्वारा मारी जाएं तो बेटा रोता है ! ऐसा इंतज़ार ईश्वर किसी के हिस्से न दे !

अमरनाथ हमला : महबूबा का बयान तारीफे-काबिल, ‘स्टेट्समेन पॉलिटिशयन’ का दिखा अक्स

वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी अमरनाथ यात्रा पर आतंकियों के हमले पर ट्वीट किया और गहरी संवेदना व्‍यक्‍त की है. सचिन ने लिखा, अमरनाथ यात्रियों में आतंकी हमले की जितनी हो सके निंदा की जानी चाहिए. हमले में मारे गये तीर्थयात्रियों के परिजनों के दुख में हम भी शामिल हैं.
गौरतलब हो कि हमले में छह महिलाओं समेत गुजरात के सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो हुई. वर्ष 2000 के बाद से यह इस सालाना तीर्थयात्रा पर सबसे बड़ा हमला है. पुलिस ने कहा कि रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर जीजे 09 जेड 9976 पंजीकरण संख्या वाली बस पर खानाबल के पास उस समय हमला हुआ जब वह जम्मू जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version