क्लासिकल डांसर बनना चाहती थी मिताली राज
एक समय क्लासिकल डांस में अपना कैरियर बनाने की चाहत रखनेवाली टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने क्लासिकल बल्लेबाजी में अपना परचम लहराया है. वह बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये वीमेंस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरा करनेवाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनीं. […]
एक समय क्लासिकल डांस में अपना कैरियर बनाने की चाहत रखनेवाली टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने क्लासिकल बल्लेबाजी में अपना परचम लहराया है. वह बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्टल में खेले गये वीमेंस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबले में वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरा करनेवाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर बनीं.
मिताली ने इंगलैंड की कारलोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 5992 वनडे रन बनाये थे. खास बात यह है कि मिताली बचपन में क्लासिकल डांसर बनना चाहती थीं और 10 साल की उम्र में वह भरतनाट्यम में पारंगत भी हो गयी थीं, पर मिताली बचपन में काफी आलसी भी थीं. एयरफोर्स में अधिकारी रहे उनके पिता दुराई राज को यह बिल्कुल नहीं पसंद था. इसलिए उन्होंने बेटी को क्रिकेट में हाथ आजमाने की सलाह दी, ताकि वे अनुशासन में और फिटनेस में रहें.