नयी दिल्ली : बीसीसीआइ ने गुरुवारको स्पष्ट किया कि जहीर खान की भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर गेंदबाजी सलाहकार नियुक्ति भी बल्लेबाजी सलाहकार राहुल द्रविड़ की तरह ‘दौरा विशेष’ होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) ने भी कहा कि जहीर और द्रविड़ दोनों की नियुक्ति नये मुख्य कोच रवि शास्त्री से सलाह के बाद की गयी. सौरव गांगुली, सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मणवाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने नौ जुलाई को मुख्य कोच के पद के लिए पांच उम्मीदवारों से साक्षात्कार किया था. बीसीसीआइ ने सीएसी को यह काम बिना किसी धनराशि के करने के लिए शुक्रिया कहा.
बीसीसीआइ ने विज्ञप्ति में कहा, ‘बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करती है जिसने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की चयन प्रक्रिया के लिए सहर्ष सहमति दी. समिति के तीनों सदस्यों ने पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ यह काम पूरा किया.’ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रवि शास्त्री की सिफारिश उनके प्रस्तुतिकरण के आधार पर की गयी. उनके चयन पर फैसला करने के बाद सीएसी ने उनसे सलाह करने के बाद विदेशी दौरों के आधार पर और टीम की जरुरतों के हिसाब से बल्लेबाजी और गेंदबाजी सलाहकार रखने का फैसला किया.’ इसके मुताबिक, ‘बीसीसीआइ सीएसी की सेवाओं के लियए शुक्रिया करना चाहता है.’ सोमवार को नये कोच की घोषणा के वक्त बीसीसीआइ ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया था कि जहीर टीम के पूर्णकालिक गेंदबाजी कोच होंगे.