आईपीएल के जरिये भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं सहवाग

नयी दिल्ली : खराब फार्म में चल रहे आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईपीएल सात में अच्छे प्रदर्शन के जरिये भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्हें यकीन है कि उनके भीतर अभी क्रिकेट के दो तीन साल बाकी है. सहवाग ने कहा, हर खिलाडी के कैरियर में अच्छा और खराब दौर आता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2014 3:14 PM

नयी दिल्ली : खराब फार्म में चल रहे आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईपीएल सात में अच्छे प्रदर्शन के जरिये भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं और उन्हें यकीन है कि उनके भीतर अभी क्रिकेट के दो तीन साल बाकी है.

सहवाग ने कहा, हर खिलाडी के कैरियर में अच्छा और खराब दौर आता है. एक शतक जमाने पर मीडिया तारीफों के पुल बांधने लगता है और एक या दो खराब पारी के बाद आलोचना करने लगता है. खिलाडी को फार्म में लौटने के लिए समय देना चाहिए. भारतीय टीम में वापसी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , पिछले कुछ अर्से से मेरे रन नहीं बन रहे थे लेकिन मुझे यकीन है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके मैं वापसी कर सकूंगा.

हर मैच एक मौके की तरह होता है और मैं नयी टीम ( किंग्स इलेवन पंजाब ) के साथ जुडकर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं. दस बरस पहले आज ही के दिन मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ तिहरा शतक जडने वाले इस बल्लेबाज ने हाल ही में अबुधाबी में चैम्पियन काउंटी टेस्ट मैच में डरहम के खिलाफ एमसीसी के लिए 97 गेंद में 109 रन बनाये थे. यह पूछने पर कि क्या इस पारी से उनका खोया आत्मविश्वास लौटा , उन्होंने कहा कि उनका मनोबल कभी गिरा नहीं था.

उन्होंने यहां अंडर 14 क्रिकेटरों के लिए डेरी बेस्ट क्रिकेट लीग के लांच से इतर पत्रकारों से कहा , जब मेरे रन नहीं बन रहे थे , तब भी मेरा आत्मविश्वास और मनोबल गिरा नहीं था. मुझे यकीन है कि मेरे भीतर अभी 2- 3 साल का क्रिकेट बाकी है और मैं वापसी करुंगा.

Next Article

Exit mobile version