कोच विवाद के बीच कांसा के बने गांगुली
कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 15 साल में पहली बार ट्रेन की यात्रा करने के बाद बालुरघाट में अपनी आठ फीट उंची प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा कांसे की बनायी गयी है. गागुंली ने कल सुबह मालदा में पदाटिक एक्सप्रेस ली, उन्होंने कहा, ‘ ‘मैंने 2001 के बाद पहली बार ट्रेन […]
कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 15 साल में पहली बार ट्रेन की यात्रा करने के बाद बालुरघाट में अपनी आठ फीट उंची प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा कांसे की बनायी गयी है.
गागुंली ने कल सुबह मालदा में पदाटिक एक्सप्रेस ली, उन्होंने कहा, ‘ ‘मैंने 2001 के बाद पहली बार ट्रेन में यात्रा की. यह करीब 15 साल बाद हुआ.” इसके बाद उन्होंने बालुरघाट में अपनी प्रतिमा के साथ फोटो लेकर ट्वीट किया, ”यह मेरी तरह दिखता है. ”
Looks like me …😀😀 pic.twitter.com/ka4VHJl9ow
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) July 15, 2017