15 साल बाद सौरव गांगुली ने ट्रेन से किया सफर, सीट को लेकर हुई लड़ाई

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पिछले दिनों करीब 15 साल बाद ट्रेन में सफर किया. लेकिन लंबे समय के बाद जब वो ट्रेन पर सफर के लिए सवार हुए तो उन्हें सीट को लेकर झगड़ा करना पड़ा. दरअसल सौरव गांगुली ने बालुरघाट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 12:22 PM

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पिछले दिनों करीब 15 साल बाद ट्रेन में सफर किया. लेकिन लंबे समय के बाद जब वो ट्रेन पर सफर के लिए सवार हुए तो उन्हें सीट को लेकर झगड़ा करना पड़ा.

दरअसल सौरव गांगुली ने बालुरघाट में अपनी आठ फीट उंची प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सौरव गांगुली ट्रेन से सफर करते हुए वहां पहुंचे. उन्हें दातिक एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास कोच का टिकट दिया गया था. सौरव अपने कोच पर सवार भी हुए और अपनी सीट पर भी पहुंचे, लेकिन वहां कोई दूसरा व्‍यक्ति बैठा था, गांगुली ने उस व्यक्ति से आग्रह किया उठने के लिए. इस पर वह शख्‍स भड़क गया और गांगुली से उलझ गया.

शास्त्री को मिला रॉबिन सिंह का साथ, सचिन, सौरव और लक्ष्मण का किया विरोध ?

गांगुली इसके बाद कोच से निचे उतर गये. इसके बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. बाद में गांगुली को एसी-2 में सीट दी गयी. सफर के दौरान गांगुली के साथ बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिन अभिषेक डालमिया भी थे. बताया गया यह गड़बड़ी तकनीकी कारण से हुआ. गौरतलब हो कि सौरव गांगुली बंगाल क्रिकेट संघ के अध्‍यक्ष भी हैं.

Next Article

Exit mobile version