नयी दिल्ली : वेस्टइंडीज दौरा के बाद इसी महीने के आखिर में टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. जहां दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं. श्रीलंका दौरा के लिए टीम इंडिया की घोषणा भी कर दी गयी है. इस बार टेस्ट टीम में नये खिलाडियों को भी जगह दी गयी है.
हाल के दिनों में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में रहने वाले हार्दिक पंड्या को भी टीम में जगह दी गयी है. पंड्या भी दौरे के लिए तैयार हैं. दौरा आरंभ होने से पहले उन्होंने अपना लुक बदल लिया है. उन्होंने नये स्टाइल में अपना बाल कटवाया है. अपने बदले लुक की तयवीर उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है. तसवीर में उनके साथ उनका हेयर डिजाइनर भी नजर आ रहे हैं.
जानें, हार्दिक पंड्या ने ऐसा क्यों कहा, हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था….
बेखौफ क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे पंड्या, बोले, भारत के लिए निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
https://twitter.com/amodsingh1986/status/886857008816586752
Hot as fire ..
Cool as iceHardik iz alws trendy😘😘😘😘😘😘
— Payal nayak (@payalnyk98) July 17, 2017
Looking a handsome bro…….. 👌👌👌👌👌
— Aniket Raut (@AniketR54736451) July 17, 2017
https://twitter.com/Himansh0008/status/886861306162171906