लंका दौरे से पहले भारत को लगा झटका, चोटिल विजय की जगह लेंगे ”गब्बर”

नयी दिल्ली : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे और 26 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में उनकी जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ” अखिल भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 12:03 PM

नयी दिल्ली : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं खेल सकेंगे और 26 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में उनकी जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है.

बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ” अखिल भारतीय चयन समिति ने सोमवार को शिखर धवन को घायल मुरली विजय की जगह टीम में चुना जो श्रीलंका में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगी. ” उन्होंने कहा , ”विजय को भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कलाई में चोट लगी थी. उसकी दाहिनी कलाई में दर्द है.

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने सलाह दी है कि विजय को रिहैबिलिटैशन जारी रखना चाहिये. ” भारतीय वनडे टीम के नियमित सदस्य धवन ने 23 टेस्ट में 38.52 की औसत से रन बनाये हैं. उन्होंने आखिरी बार 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिये टेस्ट खेला था.

भारतीय टीम :

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, रिधिमान साहा, ईशांत शर्मा, उमेश यादव , हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद.

Next Article

Exit mobile version