मुंबई : अंतत: बीसीसीआई में मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की ही चली और उन्होंने टीम इंडिया में अपनी टीम चुन ली है. जी हां, अब टीम के गेंदबाजी कोच जहीर खान नहीं भरत अरुण होंगे . इस बात की घोषणा बीसीसीआई कमेटी ने की. रवि शास्त्री ने संजय बांगर को असिस्टेंट कोच चुना है.
BCCI has appointed Sanjay Bangar as the assistant coach and Bharat Arun as the bowling coach till next World Cup. pic.twitter.com/vgVO0PLmuz
— ANI (@ANI) July 18, 2017
मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमिताभ चौधरी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भरत अरुण टीम के गेंदबाजी कोच और संजय बांगर असिस्टेंट कोच होंगे. ऐलान के वक्त रवि शास्त्री भी मौजूद थे. शास्त्री ने कहा कि हमने जहीर खान और राहुल द्रविड़ से बात की, दोनों टीम के लिए बेशकीमती हैं और उनकी सलाह माने रखती है.
Spoke to both individuals personally,they are fantastic cricketers, their inputs will be invaluable-Ravi Shastri on #ZaheerKhan #RahulDravid pic.twitter.com/sPRUYsZwO3
— ANI (@ANI) July 18, 2017
गौरतलब है कि 11 जुलाई को बीसीसीआई ने इस बात की घोषणा की थी कि रवि शास्त्री टीम के हेड कोच होंगे. साथ ही यह घोषणा भी हुई थी कि जहीर खान 2019 विश्वकप तक के लिए टीम के गेंदबाजी कोच होंगे, जबकि राहुल द्रविड़ विदेश में टेस्ट मैच के दौरान टीम के सलाहकार होंगे.
जब से घोषणा हुई थी, विवाद की शुरुआत भी उसी वक्त हो गयी थी, क्योंकि रवि शास्त्री गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण को टीम में शामिल करना चाहते थे, जबकि सौरव गांगुली के दबाव में जहीर खान को गेंदबाजी कोच बनाया गया. ऐसी खबरें भी आ रही थी कि कोच का चयन करते वक्त सौरव गांगुली सहवाग को टीम की कमान देना चाहते थे, लेकिन विराट कोहली की सिफारिश के कारण सचिन तेंदुलकर ने सौरव को मनाया और रवि शास्त्री को कोच बनाया.