रवि शास्त्री का सालाना वेतन जानेंगे तो रह जाएंगे दंग…

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने नये मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रुप में बड़ी राशि देने का फैसला किया है. यह रकम सालाना आठ करोड़ रुपये तक हो सकती है. ऐसा पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों में शास्त्री के वेतन को लेकर अपने फैसले में सर्वसम्मति थी. शास्त्री का वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 11:08 AM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने नये मुख्य कोच रवि शास्त्री को वेतन के रुप में बड़ी राशि देने का फैसला किया है. यह रकम सालाना आठ करोड़ रुपये तक हो सकती है. ऐसा पता चला है कि बीसीसीआई के आला अधिकारियों में शास्त्री के वेतन को लेकर अपने फैसले में सर्वसम्मति थी.

शास्त्री का वेतन पूर्व कोच अनिल कुंबले के वेतन से कम से कम एक करोड़ रुपये अधिक होगा. कुंबले को साढ़े छह करोड़ रुपये वेतन के तौर पर मिलते थे. दिलचस्प बात है कि कुंबले ने अपना वेतन बढ़ाकर उतना ही करने की मांग की थी, जितना शास्त्री को मिलेगा. तीन अन्य कोचभरत अरुण, आर श्रीधर और संजय बांगड को दो से तीन करोड़ रुपये के बीच मिलने का अनुमान है.

रवि शास्त्री से नाराज़ है गांगुली, सचिन और लक्ष्मण की कमेटी?

‘लिटिल मास्टर’ के मुताबिक रवि शास्त्री हो सकते हैं टीम इंडिया के अगले कोच

क्या 2019 में वर्ल्ड कप जिता सकते हैं रवि शास्त्री?

Next Article

Exit mobile version