लगा दो जाति का लेबल लहू पर भी, देखते हैं कितने लोग इसे लेने से मना करते हैं…

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, एक शानदार ट्वीट किया है. उन्‍होंने अपने ट्वीट के जरिये धर्म और जाति के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है. क्रिकेटर से राजनीति में उतर चुके कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 1:51 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद कैफ जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं, एक शानदार ट्वीट किया है. उन्‍होंने अपने ट्वीट के जरिये धर्म और जाति के खिलाफ नफरत फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है.

क्रिकेटर से राजनीति में उतर चुके कैफ ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा, लगा दो जाति का लेबल लहू पर भी, देखते हैं कितने लोग इसे लेने से मना करते हैं. कैफ के ट्वीट को उस घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है जब अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकवादियों ने हमला बोला था. हमले के बाद कुछ लोगों ने मुसलमानों के हज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.

ऐसा माना जा रहा है कि कैफ ने वैसे ही नफरत फैलाने वाले लोगों को निशाना बनाया और उनपर तंज कसा है. कैफ के इस ट्वीट की काफी प्रशंसा हो हर ही है. कैफ के ट्वीट पर एक शख्‍स ने लिखा, इन्सान का मज़हब तो ये दो हथेलियां बताती है जुड़े तो पूजा, और खुले तो दुआ कहलाती है. हालांकि कुछ लोग कैफ की इस बात पर भी आपत्ति जता रहे हैं और कश्‍मीर मुद्दे से जोड़कर उनको ट्रोल कर रहे हैं.
गौरतलब हो कि कैफ पहली बार ऐसा ट्वीट नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी वो कई बार सामाजिक मुद्दे पर आवाज उठायी है और धर्म व जाति को लेकर नफरत फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है.

Next Article

Exit mobile version