मैं काफी मैच्योर हो गया हूं : शास्त्री
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पिछले दो सप्ताह में वह काफी परिपक्व हुए हैं जिस दौरान काफी नाटकीय घटनाक्रम के बाद उन्हें यह पद सौंपा गया था. पद संभालने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस में भारत के पूर्व टीम निदेशक ने आगे की चुनौतियों के बारे […]
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि पिछले दो सप्ताह में वह काफी परिपक्व हुए हैं जिस दौरान काफी नाटकीय घटनाक्रम के बाद उन्हें यह पद सौंपा गया था. पद संभालने के बाद पहली प्रेस कांफ्रेंस में भारत के पूर्व टीम निदेशक ने आगे की चुनौतियों के बारे में बात की जिनमें 26 जुलाई से शुरू हो रहा तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच के लिए श्रीलंका का दौरा शामिल है.
उन्होंने कहा , ‘ ‘ मैं अतीत की बातें लेकर नहीं आया हूं. टीम ने पिछले तीन साल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. टीम इसके लिए प्रशंसा की हकदार है. रवि शास्त्री और अनिल कुंबले आते जाते रहेंगे. यदि भारत आज नंबर एक टेस्ट टीम है तो इसका श्रेय खिलाड़ियो को जाता है. ‘ ‘ शास्त्री के पसंदीदा भरत अरुण को कल फिर से गेंदबाजी कोच बनाया गया. अरुण के योगदान के बारे में उन्होंने कहा , ‘ ‘इसका ट्रैक रिकार्ड है. वह 15 साल से कोच है और ए टीमों, अंडर 19 टीमों, जूनियर विश्व कप टीमों के साथ रह चुका है. वह मुझसे ज्यादा खिलाड़ियों को जानता है. ‘ ‘