16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शास्त्री मुझे अच्छी तरह से समझते हैं : कोहली

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उन्हें नये कोच रवि शास्त्री के साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते की उम्मीद है क्योंकि टीम निदेशक के रूप में इस पूर्व भारतीय कप्तान के पिछले कार्यकाल के दौरान उन्हें एक दूसरे की अच्छी समझ है.तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच के लिए श्रीलंका […]

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उन्हें नये कोच रवि शास्त्री के साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते की उम्मीद है क्योंकि टीम निदेशक के रूप में इस पूर्व भारतीय कप्तान के पिछले कार्यकाल के दौरान उन्हें एक दूसरे की अच्छी समझ है.तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच के लिए श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पूर्व कोहली ने पहली बार शास्त्री की नियुक्ति को लेकर अपना नजरिया रखा.

शास्त्री इससे पहले 2014 से 2016 के बीच भारत के टीम निदेशक रहे. शास्त्री की मौजूदगी में कोहली ने कहा, ‘ ‘पिछले तीन साल में हमने साथ काम किया है. मुझे नहीं लगता कि मुझे कुछ और समझने की जरुरत है. हमने पहले भी साथ काम किया है, हमें पता है कि क्या अपेक्षा है और क्या उपलब्ध है. मुझे नहीं लगता कि इसके लिए कोई प्रयास करने की जरूरत है. ‘ ‘ शास्त्री ने अनिल कुंबले की जगह दी है जिनका एक साल का सफल कार्यकाल कोहली के साथ मतभेद के बाद विवादों के बीच खत्म हुआ.
जब यह पूछा गया कि पिछले कुछ हफ्तों में जो हुआ उसे उन पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव है, कोहली ने कहा, ‘ ‘मुझे नहीं लगता कि कोई अतिरिक्त दबाव है. एक टीम के रुप में हम उपलब्धियां हासिल करने की उम्मीद करते हैं. सभी ने मुश्किल समय का सामना किया है. मैं कोई अतिरिक्त दबाव नहीं लेता। जब तक मैं कप्तान हूं मैं जिम्मेदारी लेता रहूंगा.

आपको सिर्फ अपनी मानसिकता का ध्यान रखना होता है. ‘ ‘ कोहली से कुंबले को लेकर कोई प्रत्यक्ष सवाल नहीं पूछा गया लेकिन खिलाडयिों और सहयोगी स्टाफ के बीच संवाद से जुडे सवाल पर कोहली ने कहा, ‘ ‘समझ और संवाद सभी चीजों पर लागू होता है. यह क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी रिश्ते पर लागू होता है. सभी लोग जीवन में कभी ना कभी रिश्तों से गुजरते हैं, समान नियम लागू होते हैं. ‘ ‘

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें