शास्त्री मुझे अच्छी तरह से समझते हैं : कोहली
मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उन्हें नये कोच रवि शास्त्री के साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते की उम्मीद है क्योंकि टीम निदेशक के रूप में इस पूर्व भारतीय कप्तान के पिछले कार्यकाल के दौरान उन्हें एक दूसरे की अच्छी समझ है.तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच के लिए श्रीलंका […]
मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि उन्हें नये कोच रवि शास्त्री के साथ अच्छे कामकाजी रिश्ते की उम्मीद है क्योंकि टीम निदेशक के रूप में इस पूर्व भारतीय कप्तान के पिछले कार्यकाल के दौरान उन्हें एक दूसरे की अच्छी समझ है.तीन टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच के लिए श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पूर्व कोहली ने पहली बार शास्त्री की नियुक्ति को लेकर अपना नजरिया रखा.
आपको सिर्फ अपनी मानसिकता का ध्यान रखना होता है. ‘ ‘ कोहली से कुंबले को लेकर कोई प्रत्यक्ष सवाल नहीं पूछा गया लेकिन खिलाडयिों और सहयोगी स्टाफ के बीच संवाद से जुडे सवाल पर कोहली ने कहा, ‘ ‘समझ और संवाद सभी चीजों पर लागू होता है. यह क्रिकेट ही नहीं बल्कि किसी भी रिश्ते पर लागू होता है. सभी लोग जीवन में कभी ना कभी रिश्तों से गुजरते हैं, समान नियम लागू होते हैं. ‘ ‘