सहवाग और कोहली की तरह आक्रामक हैं हरमनप्रीत कौर

चंडीगढ़ : हरमनप्रीत कौर की बहन हेमजीत ने परिवार में इस बल्लेबाज की शानदार पारी पर कहा : वह वीरेंद्र सहवाग की तरह बल्लेबाजी करती है और विराट कोहली की तरह आक्रामक है. हरमनप्रीत की विस्फोटक पारी से भारतीय टीम आइसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 8:25 AM

चंडीगढ़ : हरमनप्रीत कौर की बहन हेमजीत ने परिवार में इस बल्लेबाज की शानदार पारी पर कहा : वह वीरेंद्र सहवाग की तरह बल्लेबाजी करती है और विराट कोहली की तरह आक्रामक है. हरमनप्रीत की विस्फोटक पारी से भारतीय टीम आइसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सफल रही.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 171 रन की पारी खेली, जिससे भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की. यह महिला क्रिकेट की महान वनडे पारियों में से एक भी रही, जिससे पंजाब में मोगा स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है. मोगा में उनके घर में बीती रात से दोस्तों और शुभचिंतकों का परिवार को बधाई देने के लिए आना जारी है. पड़ोस में युवा ‘ढोल’ पर नाच रहे हैं जबकि परिवार के लोग मिठाइयां बांटने में व्यस्त हैं.

* खुद को साबित करना चाहती थी : हरमनप्रीत
हरमनप्रीत कौर को आइसीसी महिला विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी विस्फोटक पारी से पहले क्रीज पर बल्लेबाजी करने का इतना समय नहीं मिला, लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि वह मौका मिलने पर खुद को साबित करना चाहती थी. हरमनप्रीत ने गुरुवार को महिला क्रिकेट में बेहतरीन वनडे पारियों में से एक खेल कर भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया.
भारत ने 10वें ओवर में 35 रन पर दो विकेट खो दिये थे, तब हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर 115 गेंद में नाबाद 171 रन बनाये, जिससे टीम ने चार विकेट पर 281 रन बनाये. लेकिन सेमीफाइनल से पहले उन्होंने क्रीज पर काफी कम समय बिताया और पांच पारियों में केवल 91 गेंद खेली थीं. उन्होंने अपनी शानदार पारी के बाद कहा : मुझे पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. हरमनप्रीत ने कहा : आज मिले मौके को मैं जाने नहीं देना चाहती थी, क्योंकि मैं खुद को साबित करना चाहती थी.

Next Article

Exit mobile version