नयी दिल्ली : टीम इंडिया के क्रिकेटर परविंदर अवाना पर ग्रेटर नोएडा में पांच लोगों ने बीती रात हमला किया. बताया जा रहा है कि उनपर ग्रेटर नोएडा के कासना साइट-4 पर हमला किया गया. पुलिस ने बताया कि पांच लोगों ने क्रिकेटर पर हमला किया और फिर मौके से फरार हो गये.
पुलिस के अनुसार अवाना जब हरिद्वार से लौट रहे थे उस समय हमलावरों ने कासना साइट-4 पर एक बर्फ फैक्ट्री के सामने हमला किया. बताया जा रहा है कि हमलावर घनगोला गांव के रहने वाले थे. अवाना ने पुलिस को जो बताया उसके अनुसार, उन्होंने हरिद्वार से लौटने के क्रम में एक गाड़ी को ओवरटेक किया. जिस गाड़ी को उन्होंने ओवरटेक किया उसमें छह लोग सवार थे, जिसमें एक महिला थी. किसी बात को लेकर उनके बीच बहसबाजी होने लगी. अवाना ने बीच बचाव किया तो गाड़ी में सवार पांच लोग उनपर हमला कर दिया.
हमला के बाद सभी वहां से फरार हो गये. अवाना ने बाद में पुलिस को अपने साथ हुए घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
* पहले भी हो चुका है अवाना पर हमला
गौरतलब हो कि यह पहला मामला नहीं है जब अवाना पर हमला किया गया हो. इससे पहले भी अवाना पर हमला किया गया था. 2014 में परविंदर अवाना की पिटाई एक पुलिसकर्मी ने थी. कार पार्किंग को लेकर क्रिकेटर परविंदर अवाना और ट्रैफिक पुलिस के दरोगा के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद दरोगा ने अवाना की पिटाई कर दी थी. हालांकि बाद में एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया था.
* अवाना का क्रिकेट कैरियर
अवाना टीम इंडिया के लिए मात्र दो टी-20 मैच खेले हैं. हालांकि दोनों मैच में उन्होंने न तो कोई विकेट लिये और न ही कोई रन बनाये हैं. अवाना का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 62 मैचों में 191 विकेट लिये हैं, जिसमें उन्होंने 10 बार पांच विकेट, 1 बार 10 विकेट और 6 बार चार विकेट लिये हैं. इसके अलावा उन्होंने 62 मैचों में 662 रन भी बनाये हैं. आइपीएल में अवाना किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं.