अर्जुन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल के लिए महिला क्रिकेट टीम को कराया प्रैक्टिस

लंदन : टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच आज लॉर्ड्स की मैदान पर आईसीसी महिला विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मिताली राज की अगुवाई में टीम इंडिया ने मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और छह बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में मात देकर दूसरी बार फाइनल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 3:18 PM

लंदन : टीम इंडिया और इंग्‍लैंड के बीच आज लॉर्ड्स की मैदान पर आईसीसी महिला विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मिताली राज की अगुवाई में टीम इंडिया ने मौजूदा विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है और छह बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में मात देकर दूसरी बार फाइनल में जगह बनायी.

बहरहाल आज का मैच जीतकर टीम इंडिया इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी. इससे पहले कपिल देव की अगुआई में टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में वेस्‍टइंडीज की टीम को हराकर विश्व कप में पहली बार कब्‍जा किया था. अगर आज भारतीय टीम जीतने में कामयाब होती है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी.

खिताबी मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में जम कर प्रैक्टिस की. इस दौरान सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने भी भारतीय महिला टीम को अभ्यास कराया. बल्लेबाज वेदा कृष्णामूर्ति जब नेट्स पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहीं थीं, तो उस अर्जुन उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे.
ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार मेलिंडा फेरिल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर टीम इंडिया की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति को नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए मेलिंडा ने लिखा, “आज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन भारतीय महिला टीम के नेट प्रैक्टिस करवाने वाले गेंदबाजों में से एक हैं. वो यहां वेदा को गेंदबाजी कर रहे हैं.”

Next Article

Exit mobile version