हेराथ और सेनानायके की फिरकी में उलझा न्यूजीलैंड, श्रीलंका सेमीफाइनल में
चटगांव : रंगना हेराथ और सचित्र सेनानायके की फिरकी के जादू की बदौलत श्रीलंका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड को आज यहां 59 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. बायें हाथ के स्पिनर हेराथ (तीन रन पर पांच विकेट) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जबकि आफ […]
चटगांव : रंगना हेराथ और सचित्र सेनानायके की फिरकी के जादू की बदौलत श्रीलंका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में न्यूजीलैंड को आज यहां 59 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
बायें हाथ के स्पिनर हेराथ (तीन रन पर पांच विकेट) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की जबकि आफ स्पिनर सेनानायके (तीन रन पर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया जिससे न्यूजीलैंड की टीम 120 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 60 रन पर ढेर हो गई. कोरी एंडरसन चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.
हेराथ और सेनानायके ने मिलकर 6.3 ओवर में छह रन देकर सात विकेट चटकाए. हेराथ ने 3.3 जबकि सेनानायके ने तीन ओवर किए. इससे पहले न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाजों ट्रेंट बोल्ट (20 रन देकर तीन) और जेम्स नीशाम (22 रन देकर तीन) की धारदार गेंदबाजी से श्रीलंका को 19.2 ओवर में 119 रन पर ढेर कर दिया था. मिशेल मैकलेनाघन ने भी 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुकी थी जबकि आज के मैच का विजेता सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ग्रुप की दूसरी टीम बनता. श्रीलंका चार मैचों में तीन जीत से छह अंक के साथ शीर्ष पर रहा. दक्षिण अफ्रीका के भी छह अंक रहे लेकिन श्रीलंका ने बेहतर रन गति के कारण पहला स्थान हासिल किया. न्यूजीलैंड चार मैचों में दो जीत से चार अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
श्रीलंका अब तीन अप्रैल को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच कल होने वाले ग्रुप दो मैच के विजेता से भिडेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका को चार अप्रैल को ग्रुप दो में शीर्ष पर रहे भारत से भिडना है.
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियनसन (42) की कुछ संघर्ष कर पाए. उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (05) के साथ सतर्क शुरुआत करते हुए तीन ओवर में पहले विकेट के लिए 18 रन जोडे लेकिन श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान लसिथ मलिंगा ने जब चौथे ओवर में गेंद हेराथ को थमाई तो मैच का नक्शा ही बदल गया. दिनेश चांदीमल पर एक मैच के प्रतिबंध के कारण मलिंगा कप्तान की भूमिका निभा रहे थे.
हेराथ की पहली गेंद पर गुप्टिल रन आउट हो गए जबकि ओवर की अंतिम गेंद पर फार्म में चल रहे कप्तान ब्रैंडन मैकुलम (00) को विकेटकीपर कुमार संगकारा ने स्टंप कर दिया. हेराथ ने अपने अगले ओवर में लगातार गेंदों पर रोस टेलर (00) और जेम्स नीशाम (00) को पवेलियन भेजा जबकि ल्यूक रोंची (02) को भी पगबाधा आउट करके न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 29 रन किया.
हेराथ के गेंदबाजी से हटने के बाद न्यूजीलैंड ने राहत की उम्मीद की होगी लेकिन सेनानायके उनके लिए नई मुसीबत बनकर आए. सेनानायके ने नाथन मैकुलम (02) को एंजेलो मैथ्यूज के हाथों कैच कराने बाद काइल मिल्स (04) को पगबाधा आउट करके न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया.
विलियमसन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने मैथ्यूज पर दो चौके मारे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिली.
न्यूजीलैंड को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 61 रन की दरकार थी लेकिन 16वें ओवर में हेराथ जब दोबरा गेंदबाजी के लिए आए तो विलियमसन पहली गेंद पर ही रन आउट हो गई. हेराथ ने ट्रेंट बोल्ट (03) को आउट करके अपना पारी का पांचवां विकेट हासिल किया और श्रीलंका को जीत दिलाई.
इससे पहले श्रीलंका की ओर से अनुभवी महेला जयवर्धने 25 रन बनाकर टीम की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. लाहिरु थिरिमाने (20) के साथ उनकी चौथे विकेट की 30 रन की साझे दारी पारी की सबसे बडी भागीदारी रही. अंतिम बोल्ट शुरु से ही विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. बोल्ट ने पावर प्ले के छह ओवर में ही श्रीलंका के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जब टीम का स्कोर 35 रन था.
खराब फार्म से जूझ रहे श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कुसाल परेरा :16: ने काइल मिल्स के पहले ओवर में ही चौका और फिर डीप मिडविकेट पर छक्का जडा. उन्होंने दूसरे ओवर में बोल्ट पर भी चौका जडा लेकिन इसी ओवर में विकेटकीपर ल्यूक रोंची को कैच दे बैठे. बोल्ट ने अपने अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (08) को भी रोंची के हाथों कैच कराया. अनुभवी कुमार संगकारा (04) ने जब बोल्ट की गेंद पर मिड आफ पर कोरी एंडरसन को कैच थमाया तो टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन हो गया.
जयवर्धने और थिरिमाने ने कुछ देर तक विकेटों के पतझड पर विराम लगाया लेकिन इस दौरान रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. थिरिमाने ने बोल्ट और एंडरसन पर चौका जडा लेकिन जेम्स नीशाम ने उन्हें मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच करा दिया. मैकलेनाघन ने इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज (06) और नुवान कुलशेखरा (00) को पवेलियन भेजा जबकि नाथन मैकुलम ने जयवर्धने की पारी का अंत किया. जयवर्धने ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और 32 गेंद में सिर्फ दो चौके मारे.
तिसारा परेरा ने नीशाम की गेंद पर एक रन के साथ 18वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. सचित्र सेनानायके ने 18वें ओवर में नीशाम पर चौका और छक्का जडा. मिल्स ने अगले ओवर में परेरा (16) को आउट किया जबकि नीशाम ने अंतिम ओवर की पहली दो गेंदों पर सेनानायके और कार्यवाहक कप्तान लसिथ मलिंगा (00) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पारी का अंत किया.