हरमनप्रीत ने बताया, तो इस वजह से लगाती हैं लंबे-लंबे छक्के…

मुंबई : हरमनप्रीत में आक्रामकता नैसर्गिक रूप से है और उन्होंने छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का श्रेय अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में पुरुषों के साथ खेलने को दिया. हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप सेमीफाइनल में 171 रन की पारी खेली और कई लोगों ने उनकी तुलना महान बल्लेबाज कपिल देव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 11:43 AM

मुंबई : हरमनप्रीत में आक्रामकता नैसर्गिक रूप से है और उन्होंने छक्के जड़ने की अपनी क्षमता का श्रेय अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में पुरुषों के साथ खेलने को दिया. हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप सेमीफाइनल में 171 रन की पारी खेली और कई लोगों ने उनकी तुलना महान बल्लेबाज कपिल देव से की.

इस स्टार बल्लेबाज की यह पारी हालांकि उनके सामान्य अंदाज से अलग नहीं थी, क्योंकि बचपन से ही उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करना पसंद है. हरमनप्रीत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे बचपन से ही इस तरह बल्लेबाजी करना पसंद है.

मैंने इस तरह खेलना सीखा है और लड़कों के साथ क्रिकेट खेला है, जो छक्के मारा करते थे और मुझे भी छक्के जड़ना पसंद है. उन्होंने कहा कि फाइनल में (जिसमें भारत इंगलैंड से हार गया), हमें रनों की जरूरत थी और मैं रन बनाने की कोशिश कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version