पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर पुरस्कारों की बौछार, नकद,बंगले और लक्जरी कार…
कराची : चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से 23 करोड़ रुपये ईनामी राशि मिल चुकी है जो उसके सदस्यों और टीम प्रबंधन में बटेगी. पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को नकद पुरस्कार, बंगले, लक्जरी कार पहले ही कई सम्मान समारोहों में बतौर पुरस्कार मिल चुकी है. पीसीबी ने अपने खिलाडियों और […]
कराची : चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तानी टीम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से 23 करोड़ रुपये ईनामी राशि मिल चुकी है जो उसके सदस्यों और टीम प्रबंधन में बटेगी. पाकिस्तानी टीम के सदस्यों को नकद पुरस्कार, बंगले, लक्जरी कार पहले ही कई सम्मान समारोहों में बतौर पुरस्कार मिल चुकी है.
पीसीबी ने अपने खिलाडियों और टीम प्रबंधन को बताया है कि आईसीसी से मिली पुरस्कार राशि के खिलाडियों के लिये 16 हिस्से और एक प्रबंधन के लिये होगा. हर खिलाड़ी को एक करोड़ 35 लाख रुपये मिलेगा जबकि प्रबंधन (कोचों समेत) को करीब दस दस लाख रुपये दिये जायेंगे. पाकिस्तानी टीम ने 2,200,000 डालर ईनामी राशि जीती थी जो बिना कोई कर काटे पीसीबी को भेज दिये गए हैं.