हैपी बर्थडे: शानदार फिल्डिंग करने वाले जॉन्‍टी रोड्स के बारे में शायद ही आप यह बात जानते होंगे

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर और अब तक के सबसे धमाकेदार फील्‍डर जॉन्‍टी रोड्स का जन्‍म 27 जुलाई 1969 हुआ था आज वे आज अपना 48वां बर्थडे मना रहें हैं. जॉन्‍टी रोड्स ने अपनी फिल्डिंग के कारण क्रिकेट में पहचान बनायी और अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करवाया. क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 1:53 PM

नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व टेस्‍ट क्रिकेटर और अब तक के सबसे धमाकेदार फील्‍डर जॉन्‍टी रोड्स का जन्‍म 27 जुलाई 1969 हुआ था आज वे आज अपना 48वां बर्थडे मना रहें हैं. जॉन्‍टी रोड्स ने अपनी फिल्डिंग के कारण क्रिकेट में पहचान बनायी और अपना नाम क्रिकेट के इतिहास में दर्ज करवाया.

क्या आपने कभी सुना है, की कोई प्लेयर टीम के प्लेइंग एलेवेन में नहीं होने के बाबजूद ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवार्ड से सम्मानित गया हो? ‘जी हां’ जॉन्टी रोड्स ने ऐसा कारनामा दो बार किया है. 1993 में जब दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जॉन्टी रोड्स को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच में टीम के प्लेइंग एलेवेन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन इस मैच में जॉन्टी रोड्स ने फिल्डिंग में जोरदार शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच के अवार्ड अपने नाम किया.

INDvsSL LIVE : पंड्या की तूफानी पारी, श्रीलंकाई गेंदबाजों की कर रहें हैं जमकर धुलाई

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 180 रन बनाये और वेस्टइंडीज के शानदार बैटिंग लाइनअप को देखकर साउथ अफ्रीका की हार तय मानी जा रही थी. इसी बीच डेरेल कुलीनन चोटिल हो गये और जॉन्टी रोड्स को मैदान में लाया गया. उसके बाद जॉन्टी रोड्स ने करिश्माईफिल्डिंगकरते हुए वेस्टइंडीज के 5 प्लेयर्स को पवेलियन भेज दिया.

साउथ अफ्रीका ने यह मैच 41 रन से मैच जीत गयी थी और जॉन्टी रोड्स को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया था. इस मैच में जॉन्टी ने जिस पांच महान बल्लेबाज का कैच लिया उसमे ब्रायन लारा,फील सिमंस, डेस्मंड हैन्स, एंडरसन कम्मिंस और जिमी एडम्स शामिल थे. इससे पहले जोंटी ने यह कारनामा फर्स्ट क्लास मैच में कर दिखाया था. इस मैच में उन्होंने सात कैच लपके थे.

Next Article

Exit mobile version