धोनी भी स्पॉट फिक्सिंग के घेरे में !
।। फिक्सिंग विवाद पर धोनी ने चुप्पी साधी।। मुंबईः स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुंबई पुलिस ने एक और नया खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई चीफ एन.श्रीनिवासन का दामाद गुरूनाथ मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से जानकारियां लेकर उन्हें सटोरियों तक पहुंचाता था. मुंबई पुलिस […]
।। फिक्सिंग विवाद पर धोनी ने चुप्पी साधी।। मुंबईः स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुंबई पुलिस ने एक और नया खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई चीफ एन.श्रीनिवासन का दामाद गुरूनाथ मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग से जानकारियां लेकर उन्हें सटोरियों तक पहुंचाता था.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक मयप्पन धोनी और फ्लेमिंग से टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी ले लेता था.
इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल से पहले और बाद में मीडिया का सामना करने से बचने वाले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मंगलवार को इस टी20 लीग को झकझोरने वाले स्पाट फिक्सिंग प्रकरण पर चुप्पी साधे रखी. इस प्रकरण के कारण ही सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को भी गिरफ्तार किया गया.
उम्मीद के मुताबिक बीसीसीआई ने संवाददाता सम्मेलन में हिस्सा ले रहे पत्रकारों को पहले ही फरमान जारी कर दिया कि स्पाट फिक्सिंग प्रकरण पर सवाल नहीं पूछे जाएंगे. इस प्रकरण में पहले ही मयप्पन के अलावा तीन क्रिकेटरों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें भारत के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एस श्रीसंत भी शामिल है.
धोनी से जब पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होने के नाते उन्होंने प्रतिक्रिया क्यों नही दी तो मीडिया मैनेजर डा. आरएन बाबा ने पत्रकार को कप्तान से आगे सवाल पूछने से रोक दिया और चैम्पियन्स ट्राफी से जुड़े सवाल पूछने को ही कहा. टीम मंगलवार रात इंग्लैंड के लिए रवाना हो रही है. डा. बाबा तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अधिकारी हैं और श्रीनिवासन के करीबी लोगों में से एक हैं. पिछले सत्र में भी उन्होंने अधिकांश समय मीडिया मैनेजर की भूमिका निभाई. उनका बेटा अपराजित भारतीय अंडर 19 क्रिकेटर और सीएसके का अनुबंधित खिलाड़ी है.
धोनी से जब एक अन्य सवाल पूछा गया कि उनके और टीम के लिए क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा इस बात पर बनाए रखना कितना मुश्किल होगा कि चैम्पियन्स ट्राफी के दौरान सब कुछ ‘उचित’ हो रहा है तो भारतीय कप्तान थोड़ा रुकने के बाद हल्का सा मुस्कुरा दिए. इसके बाद डा. बाबा ने दोबारा धोनी को मुश्किल से निकालते हुए पत्रकार को आगे सवाल नहीं पूछने दिया. जहां तक क्रिकेट से जुड़े सवालों का संबंध था तो भारतीय कप्तान ने नियमित जवाब दिए जैसा कि वह पिछले छह साल से अधिकांश समय करते आए हैं.