19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL 1st Test day 3 Live : बारिश के बाद मैच जारी, दो विकेट खोकर श्रीलंका पर भारत को 365 रन की बढ़त

गाले :भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां बारिश के कारण मैच बाधित हो गया है. बारिश के कारण ही जल्दी चाय का विश्राम लिया गया था. चाय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 56 रन बनाये थे. चेतेश्वर पुजारा (15) के गली में […]

गाले :भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां बारिश के कारण मैच बाधित हो गया है. बारिश के कारण ही जल्दी चाय का विश्राम लिया गया था. चाय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 56 रन बनाये थे. चेतेश्वर पुजारा (15) के गली में कैच थमाने के तुरंत बाद बारिश आ गयी. तब अभिनव मुकुंद 27 रन पर खेल रहे थे. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 291 रन बनाये थे. भारत को इस तरह से 309 रन की बढ़त मिली. अब उसकी कुल बढ़त 365 रन हो गयी है.

तीसरे दिन लंच तक आज यहां आठ विकेट पर 289 रन बनाये. परेरा और मैथ्यूज ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़े लेकिन भारत की पहली पारी के 600 रन के स्कोर से श्रीलंका अब भी 311 रन पीछे है.

लंच के समय परेरा के साथ लाहिरु कुमारा दो रन पर खेल रहे थे. श्रीलंका ने सुबह पांच विकेट पर 154 रन से आगे खेलना शुरु किया. परेरा और मैथ्यूज ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया. भारत की तरफ से उमेश यादव और जडेजा ने सुबह गेंदबाजी का आगाज किया लेकिन भारत को पहले घंटे में कोई सफलता नहीं मिली और इस बीच श्रीलंका ने अपना स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

आखिर में पारी के 59वें ओवर में मैथ्यूज ने जडेजा की गेंद पर शार्ट कवर पर खडे विराट कोहली को सीधा कैच थमाया. स्पिनरों को आज पिच से थोडा टर्न मिल रहा है और जडेजा ने ऐसे में एक छोर से लगातार दबाव बनाये रखा और आखिर में उन्हें सफलता भी मिली. मैथ्यूज ने अपनी पारी में 130 गेंदें खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया. इसके दो ओवर बाद परेरा के खिलाफ जडेजा ने पगबाधा की विश्वसनीय अपील की और अंपायर ने भी उसमें अपनी हामी भरी। बल्लेबाज ने डीआरएस लिया और इसका उन्हें फायदा मिला.

रीप्ले से लग रहा था कि गेंद स्टंप के थोडा उपर से निकल रही थी। परेरा ने इसके बाद 94 गेंदों पर अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने कप्तान रंगना हेराथ (नौ) के साथ सातवें विकेट के लिये 36 और नुवान प्रदीप (10) के साथ आठवें विकेट के लिये 39 रन जोडे. हेराथ ने जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में स्लिप में अंजिक्य रहाणे को कैच थमाया। बल्लेबाज को लगा गेंद उनकी बांह से लगकर गयी है. उन्होंने डीआरएस लिया लेकिन अल्ट्राऐज रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद दस्ताने को चूमकर क्षेत्ररक्षक के पास पहुंची थी. हादर्कि पंड्या ने पहले सत्र के आखिर में गेंद थामी और प्रदीप को बोल्ड करके अपना पहला टेस्ट विकेट लिया.

विश्व कप की रनरअप महिला क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें