25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी बैठकों में भाग नहीं ले सकते श्रीनिवासन

जयपुर : बीसीसीआई में राजस्थान क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि महमूद अब्दी ने आज कहा कि एन श्रीनिवासन आईसीसी की बैठकों में बोर्ड की नुमाइंदगी नहीं कर सकते चूंकि उन्हें उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद किनारा करने को मजबूर होना पडा है. श्रीनिवासन की जगह सुनील गावस्कर को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. […]

जयपुर : बीसीसीआई में राजस्थान क्रिकेट संघ के प्रतिनिधि महमूद अब्दी ने आज कहा कि एन श्रीनिवासन आईसीसी की बैठकों में बोर्ड की नुमाइंदगी नहीं कर सकते चूंकि उन्हें उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद किनारा करने को मजबूर होना पडा है. श्रीनिवासन की जगह सुनील गावस्कर को बीसीसीआई का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है.

अब्दी ने श्रीनिवासन के खिलाफ एफआईआर दायर करके आरोप लगाया है कि आईपीएल में बीसीसीआई प्रमुख की कंपनी इंडिया सीमेंट्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच में फिक्सिंग हुई थी. उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई से इंडिया सीमेंट्स के सारे कर्मचारियों को बाहर करने के भी निर्देश दिये थे.

आईपीएल के पूर्व आयुक्त और श्रीनिवासन के प्रतिद्वंद्वी ललित मोदी के वकील अब्दी ने कहा , बीसीसीआई से इंडिया सीमेंट्स के छोटे मोटे कर्मचारियों को हटाने से काम नहीं चलेगा जब तब श्रीनिवासन को बीसीसीआई की तमाम जिम्मेदारियों से अलग नहीं किया जाता जिसमें आईसीसी में प्रतिनिधित्व शामिल है. उन्होंने कहा , उच्चतम न्यायालय के स्पष्ट निर्देशों के मुताबिक एन श्रीनिवासन आईसीसी में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते क्योंकि वह इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें