पीसीबी को बड़ा झटका, पाक में टी-20 क्रिकेट नहीं खेलेगा श्रीलंका

कराची : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में अक्तूबर में दो टी-20 मैच खेलने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण ठुकरा दिया है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इसकी पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरुआत में लाहौर में आत्मघाती बम हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 8:07 AM

कराची : श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लाहौर में अक्तूबर में दो टी-20 मैच खेलने का पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का निमंत्रण ठुकरा दिया है. पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने इसकी पुष्टि की कि इस सप्ताह की शुरुआत में लाहौर में आत्मघाती बम हमले के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट अधिकारियों ने अपनी टीम भेजने से इनकार कर दिया. खान ने कहा : मैने श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों से आइसीसी बैठकों के दौरान बात की. मैंने उन्हें लाहौर में दो टी-20 मैच खेलने के लिए आने का न्यौता दिया. इसके बाद के मैच यूएई में खेले जायेंगे.

उन्होंने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे सरकार से बात करके मंजूरी लेने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा : मैं श्रीलंका के इनकार से हैरान हूं, क्योंकि आतंकी हमले दुनिया में हर जगह हो रहे हैं, लेकिन खेल नहीं रुकता. सिर्फ पाकिस्तान को सुरक्षा कारणों से अलग करना गलत है.

INDvsSL : भारत ने श्रीलंका पर शिकंजा कसा

मिताली राज को एक करोड़ रुपये और प्लॉट देगी तेलंगाना सरकार

Next Article

Exit mobile version