सहवाग का VIRAL ट्वीट, बोले, ”जो बीवी से करे प्यार, सेल्फी से कैसे करे इनकार”

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज और नजफ गढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को लेकर एक अनोखा ट्वीट किया है. वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी पत्नी आरती के साथ एक सेल्फी तसवीर पोस्ट की है. तसवीर के साथ वीरु ने लिखा, पति परिवार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:09 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तूफानी बल्‍लेबाज और नजफ गढ़ के नवाब वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को लेकर एक अनोखा ट्वीट किया है. वीरु ने अपने ट्विटर अकाउंट में अपनी पत्नी आरती के साथ एक सेल्फी तसवीर पोस्ट की है.

तसवीर के साथ वीरु ने लिखा, पति परिवार का सिर है, तो पत्नी गर्दन, जो सिर को चारों ओर घुमाती है. ज्ञात हो इससे पहले भी वीरु ने अपनी पत्नी के साथ कई तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की और उसके साथ अनोखा मैसेज भी किया.

सहवाग ने ट्‌वीट कर कहा-पत्नी खुश मतलब मैं भी खुश

गौरतलब हो कि वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुके हैं. उनके अनोखे मैसेज को उनके समर्थक काफी पसंद करते हैं. कुछ दिनों पहले ही वीरु ट्विटर से जुड़े हैं और देखते ही देखते उनके समर्थकों की संख्या एक करोड़ के पार चली गयी है.

Next Article

Exit mobile version