कप्तान कोहली ने पंड्या की पीठ थपथपायी, सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स से की तुलना
गाले : भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि आल राउंडर हादर्कि पंड्या में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के नक्शे कदमों पर चलने के लिये जरुरी कौशल मौजूद है. कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ ‘मुझे उस (हार्दिक) पर काफी भरोसा है, फिर चाहे वो कोई भी […]
गाले : भारतीय कप्तान विराट कोहली को लगता है कि आल राउंडर हादर्कि पंड्या में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर बेन स्टोक्स के नक्शे कदमों पर चलने के लिये जरुरी कौशल मौजूद है.
कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘ ‘मुझे उस (हार्दिक) पर काफी भरोसा है, फिर चाहे वो कोई भी प्रारुप हो. अगर उसका आत्मविश्वास बढ़ता है तो अच्छा होगा. आप बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को देखिये, वह इंग्लैंड के लिये क्या करता है, वह टीम में बतौर आल राउंडर काफी संतुलन लाता है. मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि हादर्कि पंड्या भारत के लिये ऐसा क्यों नहीं बन सकता.”
श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद बोले कोहली, अब हमारी टीम काफी अनुभवी हो गयी है
कोहली ने पंड्या की विशेष तारीफ की. उन्होंने पंड्या की दूसरी पारी में गेंदबाजी के अलावा उनके पदार्पण अर्धशतकीय पारी की भी प्रशंसा की. कोहली ने कहा, ”पहली पारी में, उसे गेंदबाजी करने का इतना मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे लगता है कि दूसरी पारी में उसने उस विकेट पर काफी अच्छी गेंदबाजी की जिस पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी और उसने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की. ”