कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के ट्रेनिंग शैली में किया बड़ा बदलाव

कोलंबो : भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टीम के साथ दूसरे कार्यकाल में खिलाडियों की तैयारी के स्टाइल में थोड़ा बदलाव किया है, हालांकि अभी यह शुरू ही हुआ है लेकिन इसका तुरंत प्रभाव देखा जा सकता है. शास्त्री ने जो कुछ अहम चीजें लागू की हैं, उसमें यह बात महत्वपूर्ण है कि कैसे बल्लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 12:08 PM

कोलंबो : भारतीय कोच रवि शास्त्री ने टीम के साथ दूसरे कार्यकाल में खिलाडियों की तैयारी के स्टाइल में थोड़ा बदलाव किया है, हालांकि अभी यह शुरू ही हुआ है लेकिन इसका तुरंत प्रभाव देखा जा सकता है.

शास्त्री ने जो कुछ अहम चीजें लागू की हैं, उसमें यह बात महत्वपूर्ण है कि कैसे बल्लेबाज अब मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिये तुरंत तैयार रहते हैं. बल्लेबाजी क्रम से इसका कुछ लेना देना नहीं है, बल्कि मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिये उतरने से पहले ‘वार्मिंग अप ‘ में नयापन लाया गया है. गाले में ही यह साफ हो गया जब शिखर धवन और अभिनव मुकुंद की भारतीय जोड़ी पहले टेस्ट में टीम के अन्य सदस्यों से पहले मैदान पर पहुंची.

रवि शास्‍त्री टीम इंडिया के मनमोहन सिंह ?, क्रिकेट प्रेमियों ने उड़ाया मजाक

इसका मकसद यही था कि नेट पर पहुंचो और गेंद हिट करना शुरू करो क्योंकि भारत पहले बल्लेबाजी भी कर सकता है. इस मैच में कोहली ने टास जीता और अच्छा वार्म अप करने वाले धवन ने पहली पारी में 168 गेंद में 190 रन बनाये. जब तक सलामी बल्लेबाज पवेलियन पहुंचे, चेतेश्वर पुजारा ने यह बदला हुआ अपना रुटिन पूरा कर लिया जबकि विराट कोहली नेट पर थे.
यह निश्चित रुप से पिछली बार से अलग तरह का प्रयोग था और टीम का इसमें स्वागत किया गया. कोच शास्त्री ने यह नई प्रक्रिया इसलिये शुरू की कि टीम को मैदान पर भी अपना नंबर एक का दर्जा दिखाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version