15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंड्या ने बताया टेस्ट में क्यों खेली वनडे जैसी पारी

गाले : टेस्ट पदार्पण में कई खिलाडियों पर इसका दबाव हावी हो जाता है लेकिन हार्दिक पंड्या को लगा कि वह लंबे प्रारुप में अपनी पहली पारी के दौरान वनडे मैच में खेल रहे थे. पंड्या ने 49 गेंद में 50 रन बनाये जिससे भारत ने तेजी से 600 रन जोड़े और कप्तान विराट कोहली […]

गाले : टेस्ट पदार्पण में कई खिलाडियों पर इसका दबाव हावी हो जाता है लेकिन हार्दिक पंड्या को लगा कि वह लंबे प्रारुप में अपनी पहली पारी के दौरान वनडे मैच में खेल रहे थे. पंड्या ने 49 गेंद में 50 रन बनाये जिससे भारत ने तेजी से 600 रन जोड़े और कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने के लिये अतिरिक्त ओवर मिल गये.

पंड्या से उनके पहले टेस्ट से पहले की तैयारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, यहां तक कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लग रहा था कि मैं वनडे में बल्लेबाजी कर रहा हूं. मेरे लिये परिस्थितियां बिलकुल परफेक्ट थीं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर आपको तैयारियों के मामले में थोड़ा स्मार्ट बनने की जरुरत होती है. प्रारुप में बदलाव करते हुए मानसिकता में बदलाव की जरुरत होती है, लेकिन आमतौर पर कौशल में कोई परिवर्तन नहीं होता.

युवराज और धौनी के कैरियर को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान, बोले…

पंड्या ने हालांकि गंभीरता से विचार नहीं किया है लेकिन वह युवराज सिंह की एक ओवर में छह छक्के लगाने की उपलब्धि हासिल करना चाहेंगे. उनके सीनियर चेतेश्वर पुजारा को लगता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बन सकते हैं.
पुजारा ने पंड्या से ‘बीसीसीआई डाट टीवी ‘ पर मजाकिया अंदाज में किये गये साक्षात्कार में पूछा कि क्या उन्होंने कभी इस पर विचार किया है तो उन्होंने कहा, मैंने एक ओवर में छह छक्के लगाने के बारे में नहीं सोचा. मैंने तीन गेंद में तीन छक्के लगाये थे लेकिन चौथा छक्का लगाने का प्रयास नहीं किया क्योंकि इसकी जरुरत नहीं थी. अगर किसी दिन ऐसी स्थिति आती है जहां मैं सभी छह गेंद पर छक्के लगा सकता हूं तो मैं ऐसा जरुर करुंगा.
पुजारा ने फिर इसके बाद उनके पुल शाट के बारे में पूछा तो पंड्या ने उनकी ही तारीफ करते हुए कहा, पुजारा भाई, आपका पुल शाट 100 मीटर तक जाता है. पंड्या ने कहा कि वह इस बात से वाकिफ हैं कि जब भारत उप महाद्वीप से बाहर जैसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का दौरा करे तो उन्हें अच्छी तैयारी की जरुरत है.
उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि मुझे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये अलग तरह से तैयारी की जरुरत होगी जो इतना आसान नहीं होगा. गेंद सीम करेगी और आपको इसी के हिसाब से तैयारी की जरुरत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें