घरेलू सरजमीं पर रिकॉर्ड 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई ने जारी किया कैलेंडर

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर से दिसंबर के बीच घरेलू सरजमीं पर रिकॉर्ड 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार है. इस दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम और असम के बारसापरा दो नये स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं. इस पर फैसला बीसीसीआइ की मंगलवार को कोलकाता में होनेवाली दौरा और कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:57 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम सितंबर से दिसंबर के बीच घरेलू सरजमीं पर रिकॉर्ड 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए तैयार है. इस दौरान केरल के तिरुवनंतपुरम और असम के बारसापरा दो नये स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी कर सकते हैं. इस पर फैसला बीसीसीआइ की मंगलवार को कोलकाता में होनेवाली दौरा और कार्यक्रम समिति के दौरान लिया जायेगा.

बीसीसीआइ के अधिकारी के अनुसार भारत सितंबर अंत से अक्तूबर मध्य तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा. इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे. यह सीरीज अक्तूबर के अंत में शुरू होगी और नवंबर के पहले हफ्ते में समाप्त होगी.

घरेलू सत्र श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ समाप्त होगा. इसके बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी. बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने कहा : घरेलू मैदान पर 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे. तीन टेस्ट, 11 वनडे और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच.
असम में बारसापरा और तिरुवनंतपुरम में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को टेस्ट दर्जा मिला है. नागपुर भी टेस्ट मैच की मेजबानी की दौड़ में है. कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु या मोहाली को वनडे या टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version