26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सितंबर से दिसंबर तक श्रीलंका, न्‍यूजीलैंड व ऑस्‍ट्रेलिया का भारत दौरा, ऑस्ट्रेलिया-भारत T20 का एक मैच रांची में

कोलकाता : बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के तीन मैचों की मेजबानी आज कोलकाता, नागपुर और दिल्ली को सौंपी जबकि गुवाहाटी के बारसापाड़ा में बने नवनिर्मित स्टेडियम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका दिया गया है. बोर्ड की दौरा एवं कार्यक्रम समिति की […]

कोलकाता : बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर-दिसंबर में होने वाली घरेलू टेस्ट श्रृंखला के तीन मैचों की मेजबानी आज कोलकाता, नागपुर और दिल्ली को सौंपी जबकि गुवाहाटी के बारसापाड़ा में बने नवनिर्मित स्टेडियम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी का मौका दिया गया है. बोर्ड की दौरा एवं कार्यक्रम समिति की यहां हुई बैठक में यह फैसले किये गये.

भारतीय टीम के लिए इस बार भी घरेलू सत्र लंबा होगा जिसमें टीम सितंबर के अंत में शुरुआत करके दिसंबर के अंत तक तीन श्रृंखलाओं में 23 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी. बीसीसीआई की दौरा एवं कार्यक्रम समिति ने हालांकि कई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अभी मैचों की तारीख तय नहीं की हैं. कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘कई परिस्थितियों के कारण हालांकि मैचों की तारीख जनबूझकर आज तय नहीं की गयी. त्यौहार जैसे स्थानीय पहलू, सिर्फ बंगाल की नहीं बल्कि पूरे पूर्वी भारत में दुर्गा पूजा और अन्य सार्वजनिक अवकाश. स्थलों के बीच दूरी भी शामिल है.’

सत्र की शुरुआत सितंबर के मध्य में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों से होगी जो चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, इंदौर और कोलकाता में खेले जायेंगे. आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय हैदराबाद, रांची और गुवाहाटी में होंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला की शुरुआत अक्तूबर में मध्य में होगी. इस दौरान पुणे, मुंबई और कानपुर में तीन वनडे खेले जायेंगे जबकि तीन टी20 मैच दिल्ली, कटक और राजकोट में होंगे.

भारत के लिए घरेलू सत्र के अंतिम अंतरराष्ट्रीय चरण की शुरुआत नवंबर के मध्य में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में पहले टेस्ट से होगी. दूसरा टेस्ट नागपुर में खेला जायेगा जबकि अंतिम टेस्ट दिल्ली में होगा. श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे धर्मशाला, मोहाली और विजाग में खेले जायेंगे जबकि तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नयी मान्यता हासिल करने वाले तिरुवनंतपुरम, इंदौर और मुंबई में होंगे.

श्रीलंका दौरे को समय से पूर्व कराने पर चौधरी ने कहा, ‘यह बदलाव इसलिए हुआ क्योंकि श्रीलंका मार्च में दक्षिण अफ्रीका से भारत की वापसी के बाद श्रीलंका में इंडिपेंडेंस कप का आयोजन कर रहा है.’ कार्यवाहक सचिव ने साथ ही याद दिलाया कि कैसे श्रीलंका सभी वैश्विक मंच में भारत के साथ खड़ा रहा है. उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका ने हमेशा भारत के साथ सहयोग किया है और इसलिए भारत सिर्फ इंडिपेंडेंस कप में खेलने के लिए श्रीलंका जायेगा. यही कारण है कि बदलाव किया गया.’

चौधरी ने कहा, ‘एक अन्य कारण यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच छह प्रस्तावित दौरे नहीं होंगे इसलिए इस समय को भरा जायेगा.’ कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सितंबर में होगा. उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स टेस्ट 16 नवंबर से होगा.’ गांगुली ने कहा, ‘यह पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए दुर्गा पूजा का तोहफा होगा.’

कार्यक्रम इस प्रकार है:

आस्ट्रेलिया श्रृंखला

पांव वनडे : चेन्नई, बेंगलुरु, नागपुर, इंदौर और कोलकाता.

तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय : हैदराबाद, रांची, गुवाहाटी.

न्यूजीलैंड श्रृंखला

तीन वनडे : पुणे, मुंबई और कानपुर.

तीन टी20 : दिल्ली, कटक और राजकोट.

श्रीलंका श्रृंखला

तीन टेस्ट : कोलकाता, नागपुर और दिल्ली.

तीन वनडे : धर्मशाला, मोहाली और विजाग.

तीन टी20 : कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, इंदौर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें