पाक क्रिकेटर यूसुफ ने भारतीय कप्तान पर बोला हमला, बोले, सचिन-द्रविड के स्तर का नहीं है कोहली
कराची : पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड जैसे महान खिलाडियों स्तर के नहीं हैं. यूसुफ ने कहा, आजकल के दिन के क्रिकेट का स्तर अतीत के स्तर की बराबरी नहीं कर सकता. विराट कोहली काफी अच्छा बल्लेबाज है और मुझे उसे […]
कराची : पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड जैसे महान खिलाडियों स्तर के नहीं हैं.
यूसुफ ने कहा, आजकल के दिन के क्रिकेट का स्तर अतीत के स्तर की बराबरी नहीं कर सकता. विराट कोहली काफी अच्छा बल्लेबाज है और मुझे उसे खेलते हुए देखना पसंद है लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह तेंदुलकर, द्रविड या लक्ष्मण के स्तर का है.
उन्होंने कहा, कुछ लोग शायद सहमत नहीं हों लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे पास उस स्तर के गेंदबाज या बल्लेबाज हैं जो तब थे जब मैं खेलता था. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण को देखो, उनके पास ग्लेन मैकग्रा या शेन वार्न की बराबरी का कोई नहीं है. भारत के पास अनिल कुंबले, श्रीनाथ और कुछ काफी अच्छे गेंदबाज थे.
पूर्व पाक क्रिकेटर इमरान खान पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, देखें VIDEO
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत था जबकि श्रीलंका मुथैया मुरलीधरन पर काफी निर्भर था. यूसुफ ने कहा, बल्लेबाजों के लिए स्थिति आसान करने के लिए नियमों में भी बदलाव किया गया जबकि आजकल पिचें भी बल्लेबाजी के अधिक अनुकूल हो गई हैं.
जिस युग में मैं खेलता था तब आपको ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका में अलग अलग तरह की पिचों का सामना करना पडता था. आजकल हर जगह पिचें लगभग एक जैसी हैं. यूसुफ ने कहा कि यही कारण है कि वह तेंदुलकर या द्रविड को मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों से अलग स्तर का मानते हैं. उन्होंने हालांकि कोहली की आक्रामकता का बचाव किया.
VIDEO : बीच रास्ते में खराब हुई BMW, तो ‘कैब’ से BCCI मीटिंग में पहुंचे सौरव गांगुली
उन्होंने कहा, यहां तक कि अतीत की भारतीय टीम और खिलाड़ी भी आक्रामक थे. सौरव गांगुली इसका उदाहरण हैं. जब हम उनसे खेलते थे तो हमारे खिलाडियों का उत्साह भी बढ़ा हुआ होता था लेकिन अंत में हम विरोधी के अच्छे प्रदर्शन की भी हमेशा तारीफ करते थे क्योंकि क्रिकेट का स्तर काफी उंचा था.
पाकिस्तान की ओर से 1998 से 2010 के बीच 90 टेस्ट और 288 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 42 साल के यूसुफ ने दोनों प्रारुपों में मिलाकर 39 शतक और 97 अर्धशतक जड़े और इस दौरान 17250 रन बनाए. यूसुफ ने उस समय क्रिकेट खेली जब विश्व क्रिकेट में तेंदुलकर, द्रविड और लक्ष्मण का दबदबा था.