पाकिस्तान की इज्जत का करें ख्याल, ICC प्रतियोगिताओं में भारत का करें बहिष्कार : मियांदाद

कराची : पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने पीसीबी से कहा कि वह आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ मैचों खेलने का बहिष्कार करे. 124 टेस्ट मैच खेल चुके मियांदाद तीन बार राष्ट्रीय टीम को कोच रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को राष्ट्रीय हित और गरिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 11:43 AM

कराची : पाकिस्तान के महान क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने पीसीबी से कहा कि वह आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत के खिलाफ मैचों खेलने का बहिष्कार करे. 124 टेस्ट मैच खेल चुके मियांदाद तीन बार राष्ट्रीय टीम को कोच रह चुके हैं, उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान को राष्ट्रीय हित और गरिमा को ध्यान में रखते हुए भारत के साथ क्रिकेट संबंधों में कड़ा कदम उठाना चाहिए.

उन्होंने कहा, यह समय है जब हमें पत्थर का जवाब ईंट से देना चाहिए. अगर वे द्विपक्षीय संबंध रखने के इच्छुक नहीं है तो हमें किसी भी स्तर पर उनके साथ खेलने की कोई जरुरत नहीं है. हमें सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं में भी उनके खिलाफ खेलने का बहिष्कार करना चाहिए. मियांदाद ने कहा कि भारत से द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने की गुजारिश करना बेकार था.

जावेद मियांदाद ने पीसीबी को लताड़ा

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब हम आईसीसी प्रतियोगिताओं में भारत से नहीं खेलेंगे और आईसीसी को वित्तीय नुकसान होगा क्योंकि उनके टूर्नामेंट की महत्ता और दिलचस्पी कम हो जायेगी तो ही हमारा सम्मान किया जायेगा और हमें किसी भी मंच पर बराबरी से सुना जायेगा.

पीएम मोदी के खिलाफ दाऊद के समधी जावेद मियांदाद ने उगला जहर

Next Article

Exit mobile version