तीसरे टेस्‍ट से पहले श्रीलंका को लगा झटका, रंगना हेराथ टीम से बाहर

पल्लेकेले : श्रीलंका के बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर रंगाना हेराथ कमर में दर्द के कारण भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. श्रीलंका पहले ही श्रृंखला हार चुका है और आगे व्यस्त टेस्ट सत्र है लिहाजा टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है. हेराथ को पहले टेस्ट में फील्डिंग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 3:16 PM

पल्लेकेले : श्रीलंका के बायें हाथ के अनुभवी स्पिनर रंगाना हेराथ कमर में दर्द के कारण भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. श्रीलंका पहले ही श्रृंखला हार चुका है और आगे व्यस्त टेस्ट सत्र है लिहाजा टीम प्रबंधन ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.

हेराथ को पहले टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी लेकिन वह दूसरा टेस्ट खेले थे. उनसे पहले हरफनमौला असेला गुणरत्ने, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल और नुवान प्रदीप भी श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं. हेराथ की गैर मौजूदगी में बायें हाथ के स्पिनर मलिंडा पुष्पकुमारा स्पिन आक्रमण की अगुवाई करेंगे.

फिर रंग ला रही कोहली-शास्त्री की जोड़ी, पहले ही टेस्ट में पास

दो वर्षों में कप्तान कोहली ने इस तरह छोड़ी छाप

इसे कहते हैं किस्मत, गिरी भी तो फिनिशिंग लाइन पर, बनी 100 मी की विश्व चैंपियन

Next Article

Exit mobile version