इरफान पठान ने राखी के साथ फेसबुक पर शेयर की तसवीर, अब हो रहे ट्रोल के शिकार
नयी दिल्ली : कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ट्रोल के शिकार हो रहे हैं. खास करके इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शमी. फिर से क्रिकेटर के खिलाफ ट्रोल का एक ताजा मामल सामने आया है. इस बार इरफान पठान को राखी बंधवाने पर निशाना बनाया गया है. दरअसल सोमवार को देश भर […]
नयी दिल्ली : कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर क्रिकेटर ट्रोल के शिकार हो रहे हैं. खास करके इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शमी. फिर से क्रिकेटर के खिलाफ ट्रोल का एक ताजा मामल सामने आया है. इस बार इरफान पठान को राखी बंधवाने पर निशाना बनाया गया है.
दरअसल सोमवार को देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. इरफान पठान और मोहम्मद कैफ ने भी राखी बंधवाई. इरफान पठान ने राखी वाली एक तसवीर अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया. धर्म के ठेकेदारों को इरफान पठान का राखी बंधवाना रास नहीं आया और उनके खिलाफ फेसबुक पर ही मोरचा खोल दिया. उन्हें भला-बूरा कहा जाने लगा.
इरफान पठान ने शेयर की पत्नी संग तसवीर, कुछ तो लोग कहेंगे…
इरफान पठान की तस्वीर पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने लिखा कि आपको इतना भी पता नहीं कि राखी बंधवाना इस्लाम में हराम है. वहीं कुछ ने लिखा कि तुम्हारे पिता एक मौलवी हैं उसके बाद भी तुम इस तरह के काम करते हो. कुछ मुस्लिम यूजर्स ने तो ये तक लिख दिया कि इरफान जैसे मुसलमानों को देख मुझे खुद मुस्लिम होने पर अफसोस होता है.
हालांकि कुछ मुसलिम लोग इरफान पठान के समर्थन में उतरे और उनका विरोध कर रहे लोगों को लताड़ भी लगायी. इस समय उनकी तसवीर पर बहस छीड़ी हुई है कि राखी बंधाना मुसलिम धर्म में हराम है या नहीं.
गौरतलब हो यह कोई पहला मामला नहीं है जब क्रिकेटरों को ट्रोल किया गया हो. इससे पहले भी इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शमी को ट्रोल का शिकार होना पड़ा है. पिछले ही दिनों की बात है, इरफान पठान ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी के साथ एक तसवीर पोस्ट की थी. तसवीर में उनकी पत्नी हिजाब में तो नजर आ रही हैं, लेकिन उनका चेहरा खुला है, हालांकि पठान ने जैसे ही क्लीक की उन्होंने अपना चेहरा हाथ से ढंक लिया. तसवीर में पठान की पत्नी ने नेल पेंट लगा रखा था. इसी पर लोगों को ऐतराज हो गया और पठान को ट्रोल का शिकार बनाया गया.